विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2021

दिल्ली में कोरोना के 134 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 8 और मरीजों की मौत

दिल्‍ली में कोरोना के नए केसों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में 134 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं जबकि 8 लोगों को संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है. 

दिल्ली में कोरोना के 134 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 8 और मरीजों की मौत
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 134 केस रिकॉर्ड हुए (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्‍ली में कोरोना के नए केसों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में 134 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं जबकि 8 लोगों को संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, ICMR के पोर्टल पर वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग हॉस्पिटल ने पिछले हफ्तों के 263 केस अपडेट किए गए.दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर इस समय 0.2 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में आठ लोगों की मौत के बाद दिल्‍ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,933 तक पहुंच गया है. सक्रिय मरीजों की संख्या इस समय 1918 है जो 10 मार्च के बाद सबसे कम है. गौरतलब है कि  10 मार्च को दिल्‍ली में कोरोना के सक्रिय मामलों यानी एक्टिव केसों की संख्‍या 1900 थी. दिल्‍ली में इस समय होम आइसोलेशन में 541 मरीज है.

कोरोना ने फेफड़ों पर डाला घातक असर, लंग ट्रांसप्लांट की बढ़ रही मांग पर डोनर नही

सक्रिय मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.13 फीसदी है जबकि रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 98.12 फीसदी बनी हुई है. 24 घंटे में सामने आए 134 केस को मिलाकर दिल्‍ली में कोरोना मामलों का कुल आंकड़ा 14,32,778 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 467 मरीज, डिस्चार्ज हुए और रिकवर मरीजों की संख्‍या 14,05,927 हो गई है. पिछले 24 घंटे में हुए 67,916 टेस्ट के साथ टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,08,99,715(RTPCR टेस्ट 43,850 एंटीजन 24,066) हो गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 4502 और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

विशेषज्ञों को चिंता, डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट देश में ला सकता है तीसरी लहर

भारत में भी कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आई है. देश में 91 दिनों बाद कोविड-19 के रोजाना आने वाले मामले (Covid-19 Daily Cases) 50,000 से नीचे आए हैं. नए कोविड-19 केसों का आंकड़ा आज 42,000 के ऊपर है. पिछले 24 घंटे में 42,640 केस दर्ज हुए हैं. इस अवधि में कुल 1,167 मौतें हुई हैं. कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ लगातार रोजाना दर्ज होने वाले मामलों में कमी आ रही है. पॉजिटिविटी रेट लगातार पिछले 15 दिनों से 5 फीसदी के नीचे बनी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com