विज्ञापन
This Article is From May 18, 2022

Delhi Corona: दिल्ली में कोविड-19 के 532 नए मरीज, संक्रमण दर 2.13 प्रतिशत

दिल्ली (Delhi) में बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 532 मरीज और मिले, वहीं महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई.  

Delhi Corona: दिल्ली में कोविड-19 के 532 नए मरीज, संक्रमण दर 2.13 प्रतिशत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 2.13 प्रतिशत दर्ज की गई.
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) में बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 532 मरीज और मिले, वहीं महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई.  शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 2.13 प्रतिशत दर्ज की गई.  मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 393 नए मरीज मिले थे, जबकि दो लोगों की इससे मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत दर्ज की गई थी.  इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,01,660 हो गई, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 26,198 है.  दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 377 मामले सामने आए थे जबकि एक मरीज की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 3.37 प्रतिशत थी. 

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 (Covid-19) के 613 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत थी तथा तीन मरीजों की मृत्यु हुई थी. दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 673 नए मामले आए थे और चार लोगों की संक्रमण से जान गई थी, जो दो महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मृतक संख्या है. 

इसे भी देखें : कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसो में 16.5 फीसदी बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 1,829 मामले

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 2,202 नए COVID-19 केस, कल से 11.5 फीसदी कम

भारत में COVID-19 केसों में 12 फीसदी की कमी, पिछले 24 घंटे में 2487 नए मामले

इसे भी पढ़ें : देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,487 नए मामले, 13 लोगों की मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com