विज्ञापन
This Article is From May 15, 2022

भारत में COVID-19 केसों में 12 फीसदी की कमी, पिछले 24 घंटे में 2487 नए मामले

Covid-19 Latest Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 18 हजार के नीचे आ गई है. फिलहाल देशभर में 17,692 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.

भारत में COVID-19 केसों में 12 फीसदी की कमी, पिछले 24 घंटे में 2487 नए मामले
Covid Latest Cases: देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 18 हजार के नीचे आ गई है.
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 2487 नए मामले सामने आए हैं. यह कल के मुकाबले 12 फीसदी कम मामले हैं. कल कोविड के कुल 2841 नए केस सामने आए थे. इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 31 लाख, 21 हजार 599 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 214 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के आंकड़ों में आज केरल के 8 मामले बैकलॉग आंकड़े के तौर पर भी जुड़े हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 18 हजार के नीचे आ गई है. फिलहाल देशभर में 17,692 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई है.  पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 2878  मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 25 लाख, 79 हजार, 693 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

Omicron ने नॉर्थ कोरिया का 'सुरक्षा कवच' भेदा, महज 3 दिन में कोविड के 8 लाख से ज्यादा मामले

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.61 फीसदी पर आ गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी अब 0.62 फीसदी हो गई है. अब तक देश में कुल 84.38 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.  पिछले 24 घंटों के अंदर 4,05,156 सैंपल की जांच की गई है.  

अभिनेता अक्षय कुमार फिर कोरोना से संक्रमित, कान फिल्म महोत्सव का दौरा रद्द किया

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 191.32 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. 

वीडियो : मुंबई में कोविड के बाद अब महंगाई से परेशान हैं लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com