विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2021

नहीं थम रहा कोरोना का कहर : दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड मौतें, 24,103 नए मामले आए सामने

पिछले 24 घंटों में 357 मरीज़ों की मौत कोरोना वायरस से हुई है, जो कि अब तक सबसे ज्यादा है. वहीं, इस दौरान कोरोनावायरस के 24,103 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

नहीं थम रहा कोरोना का कहर : दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड मौतें, 24,103 नए मामले आए सामने
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. दिल्ली में शनिवार को फिर रिकॉर्ड मौत दर्ज की गई हैं. पिछले 24 घंटों में 357 मरीज़ों की मौत कोरोना वायरस से हुई है, जो कि अब तक सबसे ज्यादा है. वहीं, इस दौरान कोरोनावायरस के 24,103 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही संक्रमण दर 32% से ऊपर पहुंच गई है. सक्रिय केसों की बात करें तो यह आंकड़ा 93,000 पार कर चुका है, वहीं अब कुल कोरोना मामले 10 लाख के पार हो चुके हैं. 

यहां रिकवरी रेट 89.35 फीसदी,  डेथ रेट 1.38 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट 32.27 फीसदी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 22,695 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही अब तक कुल ठीक हुए मरीज की संख्या 8,97,805 पहुंच गई है. आज हुई 357 मरीजों की मौत के साथ ही अब तक हुई कुल मौत का आंकड़ा 13,898 हो गया है. 

बेंगलुरु में रिकॉर्ड 17 हजार कोरोना के नए मामले मिले, कर्नाटक में एक दिन का सबसे बड़ा उछाल 

एक अन्य खबर के मुताबिक आम आदमी पार्टी के दिल्ली के तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे कोरोना संक्रमित हुए हो गए हैं. उनके साथ ही उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. कोरोना काल मे राशन, दवा, प्लाज्मा आदि जैसी चीजें जरूरतमंद लोगों को मुहैया कराने में दिलीप पांडेय शुरू से आगे रहे हैं. 

भारत में लगातार तीसरे दिन 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com