विज्ञापन

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहले ही दिन क्यों लिया मां यमुना का आशीर्वाद, समझिए मायने

दिल्ली की मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही रेखा गुप्ता अपने सभी छह मंत्रियों के साथ यमुना के वसुदेव घाट पहुंचीं और वहां आरती और पूजा-अर्चना की. दरअसल सरकार के पहले ही दिन मां यमुना का आशीर्वाद लेने में कई सियासी संकेत छिपे हैं.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहले ही दिन क्यों लिया मां यमुना का आशीर्वाद, समझिए मायने
पहले ही दिन कैबिनेट के साथ यमुना आरती में शामिल दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता.
नई दिल्ली:

छात्र जीवन से सियासत में कदम रखने वाली और पहली बार की विधायक रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही वह अपने सभी छह मंत्रियों के साथ यमुना के वसुदेव घाट पहुंचीं और वहां आरती और पूजा-अर्चना की. दरअसल सरकार के पहले ही दिन मां यमुना का आशीर्वाद लेने में कई सियासी संकेत छिपे हैं. दिल्ली में यमुना की सफाई मुद्दा है, जाहिर तौर पर इसके जरिए यह जताने की कोशिश है कि यह सरकार की टॉप प्रायॉरिटी में है. केजरीवाल ने भी सीएम रहते यमुना की सफाई का वादा किया था, लेकिन वह वादा ही रह गया था. 

सनातन की डोर को मजबूत करने की कोशिश

यमुना आरती को दिल्ली में सनातन की डोर को और मजबूत करने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है. दिल्ली में यमुना आरती दूसरे शहरों की तरह अभी इतनी प्रचलित नहीं है. दिल्ली सरकार ने जिस तरह से इसे अहमियत दी है, उससे माना जा रहा है कि यह आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर भी हो सकती है. 

रेखा गुप्ता ने इससे पहले सीएम ऑफिस में कहा कि ‘विकसित दिल्ली' के ‘मिशन' को साकार करने में एक भी दिन बर्बाद नहीं करेगी और नई सरकार राजधानी की जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी.

कैबिनेट के साथ यमुना आरती करने पहुंचीं रेखा गुप्ता

कार्यभार संभालने के बाद रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार ‘विकसित दिल्ली' के ‘मिशन' को साकार करने में एक भी दिन बर्बाद नहीं करेगी. हम दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे. शाम में रेखा गुप्ता ने अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ यमुना घाट पर आरती में हिस्सा लिया.

जिम्मेदारी पूरा करने में दिन-रात कर दूंगीः रेखा गुप्ता

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उनके जैसी सामान्य कार्यकर्ता पर दिल्ली की जन आकांक्षाओं को पूरा करने की जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरा करने के लिए वह दिन-रात एक कर देंगी.  मालूम हो कि हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में रेखा गुप्ता शालीमार बाग से विधायक निर्वाचित हुई हैं.

रेखा गुप्ता के कैबिनेट में शामिल चेहरों को जानिए

रेखा गुप्ता ने दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, भाजपा का पंजाबी चेहरा आशीष सूद, पार्टी का सिख चेहरा मनजिंदर सिंह सिरसा, कट्टर हिन्दू की छवि वाले कपिल मिश्रा, अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले रविंद्र इंद्राज और पूर्वांचली चेहरा पंकज कुमार सिंह ने नयी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली. सिरसा को छोड़कर अन्य सभी मंत्रियों ने हिंदी में शपथ ली.

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली रेखा गुप्ता और उनके मंत्रियों के साथ पीएम मोदी.

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली रेखा गुप्ता और उनके मंत्रियों के साथ पीएम मोदी.

रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला सीएम

सुषमा स्वराज, कांग्रेस की शीला दीक्षित और आम आदमी पार्टी की आतिशी के बाद गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं. वह मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली में भाजपा की चौथी मुख्यमंत्री हैं. इसके साथ ही वह, वर्तमान में भाजपा शासित किसी भी राज्य में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री हैं. वर्तमान में, पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद वह देश में दूसरी महिला मुख्यमंत्री हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में जुटे कई बड़े नेता

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. इनके अलावा चंद्रबाबू नायडू, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और पवन कल्याण सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी इस समारोह के साक्षी बने.

रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी.

रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी.

जय श्री राम और मोदी-मोदी के गूंजते रहे नारे

कई रैलियों और विरोध प्रदर्शनों का गवाह रहे रामलीला मैदान में कई गणमान्य हस्तियां और बड़ी संख्या में आम लोग भी उपस्थित थे. समारोह के मद्देनजर मैदान को फूल-मालाओं से सजाया गया था और बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर लगाए गए थे. इस मौके पर वहां लोगों को ढोल की थाप पर झूमते-नाचते देखा गया. लोगों के हाथ में भाजपा के झंडे भी थे और वे ‘जय श्री राम' और 'मोदी, मोदी' के नारे लगा रहे थे.

पीएम मोदी ने रेखा गुप्ता एंड टीम को दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने रेखा गुप्ता को बधाई दी और विश्वास जताया कि वह पूरी ताकत के साथ दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगी. उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘रेखा गुप्ता जी को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई. वह जमीनी स्तर से उठी हैं, (दिल्ली विश्वविद्यालय) कैंपस राजनीति से लेकर राज्य संगठन और नगरपालिका प्रशासन में सक्रिय रहने के बाद अब विधायक के साथ-साथ मुख्यमंत्री बनी हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि वह पूरी ताकत के साथ दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगी. उपयोगी कार्यकाल के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं.''

एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने पर प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह को भी बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘‘इस टीम में जोश और अनुभव का खूबसूरत मिश्रण है और निश्चित रूप से यह दिल्ली में सुशासन सुनिश्चित करेगी. उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं.''

 हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी और दिल्ली में मंत्री पद की शपथ लेने वाले प्रवेश वर्मा.

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी और दिल्ली में मंत्री पद की शपथ लेने वाले प्रवेश वर्मा.

शालीमार बाग से 50 वर्षीय विधायक रेखा गुप्ता ने शपथ ग्रहण के बाद दोपहर में दिल्ली सचिवालय में कार्यभार संभाला. उनके साथ भाजपा के दिल्ली प्रभारी बैजयंत पांडा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत पार्टी के अन्य नेता थे. 

दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार की चुनौतियां

गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सामने चुनौतियां भी कई हैं. उन्हें प्रमुख चुनावी वादों को पूरा करना होगा, पिछली सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखना होगा और शहर के प्रदूषण और बुनियादी ढांचे से जुड़े मुद्दों का हल निकालना होगा. राष्ट्रीय राजधानी की वित्तीय स्थिति पर नजर रखते हुए उसे यह सब करना होगा.

भाजपा के लिए एक और बड़ी चुनौती ‘आप' सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखना होगा, जिसमें 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शामिल है.

यह भी पढ़ें - दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण के पल-पल के अपडेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: