विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2022

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की 'रेवड़ी' वाली टिप्‍पणी का दिया नया जवाब, गुजरात में कही यह बात...

'रेवड़ी' कमेंट उस समय सामने आया था जब पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी में एक एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन करते हुए वोटरों को मुफ्त सुविधाएं दिए जाने को लेकर चेतावनी दी थी.

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की 'रेवड़ी' वाली टिप्‍पणी का रोचक अंदाज में जवाब दिया

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राजनीतिक पार्टियों द्वारा वोटरों को मुफ्त 'उपहार' देने को लेकर 'रेवड़ी' (Revdi) संबंधी पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की टिप्‍पणी पर गुजरात में प्रचार के दौरान जवाब दिया है. गुजरात में इसी वर्ष के अंत में चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी संयोजक केजरीवाल ने आज सूरत में कहा, "कुछ लोग  'रेवड़ी' के बारे में बात कर रहे हैं ...जब 'रेवड़ी' लोगों को फ्री में बांटी जाती है तो इसे  'प्रसाद' कहा जाता है लेकिन यह जब अपने दोस्‍तों और मंत्रियों को फ्री में दी जाती है तो उसे  'पाप' कहते हैं.    "आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को वादा किया कि उनकी पार्टी गुजरात में सत्ता में आने पर प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी.दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सूरत में एक बैठक में बिना किसी कटौती के निर्बाध बिजली आपूर्ति का वादा भी किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको गारंटी दे रहा हूं. अगर आपको कोई कमी दिखे, तो आप अगले चुनाव में ‘आप' को बेझिझक वोट ना दें. एक बार राज्य में सत्ता में आने के बाद हम सभी वादे पूरे करेंगे.''

केजरीवाल ने इससे पहले कहा था कि फ्री पानी, बिजली, स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं और उच्‍च स्‍तरीय शिक्षा  'रेवड़ी' नहीं है बल्कि यह राज्‍य की जिम्‍मेदारी है.  'रेवड़ी' कमेंट उस समय सामने आया था जब पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी में एक एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन करते हुए वोटरों को मुफ्त सुविधाएं दिए जाने को लेकर चेतावनी दी थी और इसे  'बेहद खतरनाक' बताया था.   पीएम ने कहा था, "हमारे देश में आज रेवड़ी बांटकर वोट हासिल करने की संस्‍कृति लाने का प्रयास किया जा रहा है. यह देश के विकास के लिए बेहद घातक है. देश के लोगो, खासकर युवाओं को इस संस्‍कृति से सावधान रहने की जरूरत है. "

उन्‍होंने कहा था कि रेवड़ी संस्‍कृति के समर्थक भी भी नए एक्‍सप्रेसवे, एयरपोर्ट और कॉरिडोर्स का निर्माण नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा था कि रेवड़ी संस्‍कृति के लोग सोचते हैं कि वे मुफ्त रेवड़ी बांटकर लोगों को 'खरीद' लेंगे. हमें मिलकर उनकी सोच को हराना होगा. देश की राजनीति से "रेवड़ी संस्‍कृति" को हराना होगा. पीएम ने यह बात कहते हुए हालांकि किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन इस बयान के कुछ घंटों बाद ही केजरीवाल की ओर से प्रतिक्रिया आई थी. AAP प्रमुख ने कहा था, "जो मुझसे यह पूछ रहे हैं कि हम दिल्‍ली में 200 यूनिट और पंजाब में 300 यूनिट फ्री बिजली क्‍यों दे रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता था कि आप अपने मंत्रियों को कितने यूनिट फ्री बिजली दे रहे हैं. " 4000? 5000? जो मुझे महिलाओं के लिए बस की सवारी मुफ्त करने के लिए खरीखोटी सुनाते हैं, ये वही लोग हैं जिन्‍होंने प्राइवेट जेट्स पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं.'

* विश्व के चौथे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, बिल गेट्स को छोड़ा पीछे, मस्क अब भी शीर्ष पर
* "बहुत जल्द लौटेंगे..." : फैक्ट-चेकर मोहम्मद ज़ुबैर की रिहाई पर बोले उनके सहयोगी
* नूपुर शर्मा की हत्या की साज़िश के पीछे पाकिस्तानी संगठन, सीमापार से भेजा आतंकी गिरफ्तार

योगी सरकार से मंत्री जितिन प्रसाद और दिनेश खटीक क्यों हैं नाराज?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com