विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2022

गंभीर प्रदूषण की गिरफ्त में फंसी दिल्ली, औसत एक्यूआई 447 दर्ज

सीपीसीबी के अनुसार गंभीर एक्यूआई बवाना (406), जहांगीरपुरी (404), नरेला (408), आरके पुरम (403) और सोनिया विहार (407) में दर्ज किया गया

गंभीर प्रदूषण की गिरफ्त में फंसी दिल्ली, औसत एक्यूआई  447 दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर बना हुआ है.
नई दिल्ली:

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. शनिवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 447 रहा. हालांकि आज बाद में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी से बहुत खराब श्रेणी में पहुंचकर थोड़ा सुधरा. शहर के 37 निगरानी स्टेशनों में से 30 में शाम 6 बजे एक्यूआई 400 अंक से नीचे दर्ज किया गया.

सीपीसीबी के अनुसार गंभीर एक्यूआई दर्ज करने वाले क्षेत्रों में बवाना (406), जहांगीरपुरी (404), नरेला (408), आरके पुरम (403) और सोनिया विहार (407) शामिल हैं. नोएडा (354), गुरुग्राम (353), फरीदाबाद (328), गाजियाबाद (315) और ग्रेटर नोएडा (308) में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में रहा.

एक्यूआई 400 से ऊपर हो तो इसे गंभीर माना जाता है और यह स्वस्थ लोगों को प्रभावित कर सकता है. गंभीर बीमार लोगों को यह अधिक प्रभावित कर सकता है.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच के एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 24 घंटे के औसत पीएम 2.5 कंसंट्रेशन को 15 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक सुरक्षित माना जाता है.

दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले दो-तीन दिनों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने या हल्का कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि शाम 5.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 73 प्रतिशत थी.

प्रदूषण के खतरनाक स्तर के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बच्चों की सुरक्षा के लिए शनिवार से प्राथमिक स्कूल बंद करने की घोषणा की. 

राष्ट्रीय राजधानी में गैर-बीएस VI डीजल से चलने वाले हल्के मोटर वाहनों पर प्रतिबंध सहित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का अंतिम चरण भी लागू किया गया है. दिल्ली में इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाले ट्रकों के अलावा अन्य ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को छूट दी गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बिहार में आई भीषण बाढ़ से 12 लाख से अधिक लोग प्रभावित, इसका नेपाल से क्या है कनेक्शन?
गंभीर प्रदूषण की गिरफ्त में फंसी दिल्ली, औसत एक्यूआई  447 दर्ज
मुंबई की अटल सेतु से कुदकर युवक ने की खुदकुशी! शव की तलाश जारी
Next Article
मुंबई की अटल सेतु से कुदकर युवक ने की खुदकुशी! शव की तलाश जारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com