पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर में शनिवार की शाम तीन बदमाशों ने बीच सड़क पर दो भाइयों पर हमला कर दिया. हथियारबंद बदमाशों ने कार सावर भाइयों पर करीब दस राउंड फायरिंग की और फिर मौके पर से फरार हो गए. घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए कालरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों की पहचान केशोपुर सब्जी मंडी के पूर्व चेयरमेन अजय चौधरी व उनके भाई जस्सा चौधरी के रूप में की गई है, जो हरीनगर के तिहाड़ गांव के रहने वाले हैं.
इधर-उधर भागते दिखे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बदमाशों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की है. पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज न्यूज एजेंसी एएनआई ने साझा की है, जिसमें ये देखा जा सकता है कि तीन की संख्या में रहे अपराधी व्यस्त सड़क पर सफेद रंग की कार पर अंधाधूंध फायरिंग कर रहे हैं. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इधर-उधर भागते दिख रहे हैं. वहीं, अन्य कार और बाइक सवार जान बचाने के लिए यू-टर्न लेकर जाते दिख रहे हैं. इसी बीच सफेद कार पहले आगे जाती है, फिर बैक करके तेजी से भाग जाती है.
परिजन को देखने पहुंचे थे अस्पताल
फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालकर आरोपियों की पहचान में जुट गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल अजय चौधरी अपने भाई के साथ शनिवार को कालरा अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने कार से जा रहे थे. इसी दौरान तिहाड़ गांव से निकलने के बाद जब उनकी कार सुभाष नगर मोड़ के पास पहुंची, तो वहां पहले से ही मौजूद बदमाशों ने चलती कार पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.
पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल का कहना है कि फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस की कई टीमों को इस कार्य में लगाया गया है.
यह भी पढ़ें -
तजिंदर बग्गा को राहत, HC ने पंजाब सरकार से कहा- 'अगली सुनवाई तक न हो कोई दंडात्मक कार्रवाई'
"UP में एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए, दोबारा न लगने पाएं" : CM योगी की चेतावनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं