विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2023

25 करोड़ की चोरी : पहले रेकी, फिर ग्‍लब्‍स पहनकर वारदात; ज्‍वैलरी शोरूम में खाना और छेनी-हथौड़ी लेकर पहुंचा था आरोपी

पुलिस ने बताया कि उसने अकेले ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया और उसकी एंट्री-एग्जिट देखकर भी ऐसा ही लग रहा है. हालांकि पुलिस ने कहा कि हो सकता है कि साजिश में कोई और भी शामिल हो, इसकी जांच की जा रही है. 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर पहले से ही चोरी की वारदात के 14 मामले दर्ज हैं.

नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में ज्‍वैलरी शोरूम में हुई 25 करोड़ की चोरी (25 crore theft) मामले में आरोपी लोकेश श्रीवास को पुलिस ने गिरफ्त किया है. दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) ने इस चोरी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी इतनी बड़ी चोरी को अंजाम देने से पहले रेकी के इरादे से दिल्‍ली आया था. साथ ही आरोपी ने अकेले ही पूरी वारदात को अंजाम दिया. इसके लिए वो पूरी तैयारी के साथ दिल्‍ली आया था. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ विभिन्‍न जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने के कई मामले पहले से ही दर्ज है. 

दक्षिणी पूर्वी दिल्‍ली के डीसीपी राकेश देव ने बताया कि लोकेश श्रीवास चोरी करने से पहले दो बार दिल्‍ली आया था. साथ ही उन्‍होंने बताया कि 24 सितंबर को रविवार की शाम को आरोपी चोरी के इरादे से ज्‍वैलरी शोरूम में दाखिल हुआ. उसने उस दिन कुछ नहीं किया. उस दिन उसने आराम और चोरी की प्‍लानिंग की. इसके अगले दिन उसने चोरी को अंजाम दिया. 

चोरी करने खाना और छेनी-हथौड़ी लेकर पहुंचा 

पुलिस ने बताया कि अपना खाना साथ लेकर गया था. साथ ही चोरी को अंजाम देने के लिए उसके पास छेनी-हथौड़ी भी थी. पुलिस ने बताया कि उसने अकेले ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया और उसकी एंट्री-एग्जिट देखकर भी ऐसा ही लग रहा है. हालांकि पुलिस ने कहा कि हो सकता है कि साजिश में कोई और भी शामिल हो, इसकी जांच की जा रही है. 

कई राज्‍यों में चोरी की वारदातों में आरोपी 

लोकेश श्रीवास शातिर अपराधी है और उस पर पहले से ही चोरी की वारदात के 14 मामले दर्ज हैं. आरोपी ने दिल्‍ली के साथ ही आंध्र प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी चोरी की वारदातें की है. 

ज्‍वैलरी शोरूम में चोरी करने में महारत 

उन्‍होंने कहा कि यह फुल टाइम चोर है. करीब एक दशक पहले लोकेश एक सैलून में काम करता था. शोरूम इसके चाचा का है. उन्‍होंने बताया कि ज्‍वैलरी शोरूम में चोरी करने में उसे महारत हासिल है.  

ग्‍लब्‍स पहनकर वारदात को दिया अंजाम 

पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद लोकेश सीधा सीधा दिल्ली के बस अड्डे गया. पुलिस को इस बारे में छत्तीसगढ़ से भी अहम जानकारियां मिली हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ग्लब्स पहनकर वारदात को अंजाम दिया था. 

बता दें कि पुलिस ने आरोपी लोकेश श्रीवास को 29 सितंबर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. 

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ की चोरी: छत्तीसगढ़ से 3 बदमाश गिरफ्तार, सोना जब्त; हो रही पूछताछ
* 'चोरी की रात पड़ोस में चल रही थी पार्टी.. खुले थे दरवाजे', दिल्ली ज्वेलरी शॉप चोरी मामले में नया अपडेट
* दिल्ली की सबसे बड़ी चोरी : ज्वेलरी शोरूम में सेंध लगाकर चोरों ने उड़ाए 25 करोड़ के आभूषण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com