रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को ब्रिटेन के रक्षा मंत्री (सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर डिफेंस) बेन वालेस के साथ फोन पर बातचीत की. सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल में इस बातचीत के दौरान द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के आगे बढ़ाने के मुद्दे पर व्यापक चर्चा हुई. दोनों मंत्रियों ने क्षेत्रीय विकास और हिंद-प्रशांत सहित रक्षा एवं सुरक्षा मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. दोनों मंत्रियों ने मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की समीक्षा की और सैन्य संबंधों पर संतोष जताया. उन्होंने रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की और सहयोग के कुछ संभावित क्षेत्रों की पहचान की.
It was a pleasure to speak with the UK Secretary of State for Defence, Mr. Ben Wallace. The conversation was cordial, positive and focused on future growth of the bilateral defence relationship.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 21, 2023
चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुझाव दिया कि ब्रिटेन की कंपनियों को भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनना चाहिए और भारत में सह-विकास एवं सह-उत्पादन में भाग लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं