
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली के अरबपति कारोबारी और बहुजन समाज पार्टी नेता दीपक भारद्वाज मर्डर केस में स्थानीय अदालत ने भारद्वाज के बेटे नीतेश भारद्वाज और उनके वकील बलजीत को छह दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस का दावा है कि नीतेश ने ही पांच करोड़ की सुपारी देकर अपने पिता की हत्या करवाई। पुलिस ने मर्डर में इस्तेमाल होने वाली पिस्तौल भी रोहतक की नहर से बरामद कर ली।
इससे पहले पुलिस नीतेश और बलजीत से लगातार पूछताछ कर रही थी। कहा जा रहा है कि बलजीत प्रॉपर्टी का भी काम करता है।
पुलिस के मुताबिक, वकील बलजीत के कॉल डिटेल में नीतेश और स्वामी प्रतिभानंद का नंबर मिला, इसलिए नीतेश मुख्य संदिग्ध है।
इस हत्याकांड के पीछे अहम वजह संपत्ति विवाद ही बताई जा रही है, वहीं स्वामी प्रतिभानंद की तलाश में कई राज्यों में छापेमारी चल रही है। पुलिस का दावा है कि स्वामी कभी भी गिरफ्तार हो सकता है। इस मामले में पुलिस सुपारी किलर पुरुषोत्तम और सुनील मान के अलावा वारदात में प्रयोग हुई कार के मालिक राकेश, ड्राइवर अमित और हथियार मुहैया कराने वाले प्रदीप उर्फ राजू को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्कोडा और एक सैंट्रो कार भी बरामद की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दीपक भारद्वाज हत्याकांड, अरबपति दीपक भारद्वाज, नीतेश भारद्वाज, Deepak Bhardwaj Murder, BSP Leader Murder, Nitesh Bhardwaj