विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2022

UP: ग्रेटर नोएडा के जंगल में मिली BSP नेता के बेटे की लाश, परिचित पर हत्या करने का शक

मृतक की पहचान राहुल भाटी के रूप में हुई है. राहुल भाटी पल्ला गांव के रहने वाले हरगोविंद भाटी, जो बसपा के मेरठ कोऑर्डिनेटर हैं, उनका बेटा है. 

UP: ग्रेटर नोएडा के जंगल में मिली BSP नेता के बेटे की लाश, परिचित पर हत्या करने का शक
बसपा के मेरठ कोऑर्डिनेटर के बेटे की हत्या कर शव जंगल में फेंका (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ग्रेटर नोएडा:

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा के सुरजपुर थाना क्षेत्र में बसपा नेता के बेटे का शव जंगल में पड़ा हुआ मिला. युवक की हत्या कर हमलावर शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए. युवक के सिर में चोट का निशान मिला है, जिससे गोली मारकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. 

मृतक की पहचान राहुल भाटी के रूप में हुई है. राहुल भाटी पल्ला गांव के रहने वाले हरगोविंद भाटी, जो बसपा के मेरठ कोऑर्डिनेटर हैं, उनका बेटा है. 

डीसीपी नोएडा सेंट्रल ज़ोन-2 हरीश चन्द्र ने बताया कि राहुल शुक्रवार की सुबह करीब 9:30 बजे घर से बाइक लेकर निकला था. दोपहर के समय पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक बेहोशी की हालत में जुनपत गांव के समीप सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तुरंत नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक के सिर पर चोट का निशान मिला है. किसी परिचित पर हत्या करने का शक है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पल्ला गांव के फाटक और घटनास्थल के बीच लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही हैं ताकि हमलावरों का पता चल सके. पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. हालांकि, पुलिस ने जल्द घटना का खुलासा करने का दावा किया है. 

पल्ला गांव के लोगों का कहना है कि राहुल काफी मिलनसार लड़का था और उसका और उसके परिवार का गांव में किसी से कोई झगड़ा और विवाद भी नहीं था. हालांकि, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि लेन-देन को लेकर राहुल की हत्या हो सकती है. कुछ लोगों से राहुल का पैसे को लेकर लेनदेन चल रहा था तो हो सकता है उन्हीं लोगों से कुछ विवाद हुआ हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com