
फाइल फोटो.
नई दिल्ली:
कच्चे तेल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ) में अहम बैठक चल रही है. पीएम के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बैठक में शामिल हैं. इस दौरान कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम करने के उपायों पर चर्चा हो रही है . बता दें कि चार नवंबर से ईरान पर अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंध लग जाएंगे.भारत नवंबर में ईरान से तेल आयात का ऑर्डर दे चुका है. कहा जा रहा है कि भारत की ओर से रुपए में भुगतान होगा जिसका इस्तेमाल ईरान भारत से मंगवाई जाने वाली दवाइयों के लिए करेगा. रुपए के मुक़ाबले डॉलर की कीमत चिंता का विषय है. इससे व्यापार घाटा बढ़ कर 18 अरब डॉलर हो गया. सरकार ने कहा है कि तेल मार्केटिंग कंपनियों को अब कटौती के लिए नहीं कहा जाएगा.सब्सिडी का दौर वापस नहीं आएगा.चार अक्टूबर को ओएमसी ने एक रुपए की कटौती की थी. तब से दिल्ली में पेट्रोल के दाम 86 पैसे बढ़ाए जा चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं