विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2024

तैयार थी चिता... अचानक 'मृत' महिला ने खोली आंख... अंतिम संस्कार से कुछ मिनट पहले हो गई 'जिंदा'

श्मशान घाट जाने वाले पड़ोसी ने कहा,''चिता लगभग तैयार हो चुकी थी कि उसने अचानक अपनी आंखें खोलीं. पहले तो हम चौंक गए लेकिन जब हमने उससे बात की तो उसने जवाब दिया.''

तैयार थी चिता... अचानक 'मृत' महिला ने खोली आंख... अंतिम संस्कार से कुछ मिनट पहले हो गई 'जिंदा'
महिला आग लगने के कारण 50 फीसदी झुलस गई थी. (प्रतीकात्‍मक)
बेहरामपुर (ओडिशा):

घर में आग के हादसे में मृत मान ली गई एक महिला श्मशान घाट पर चिता जलाए जाने से कुछ देर पहले जीवित हो गई. परिवार ने मंगलवार को बताया कि यह घटना दक्षिणी जिले गंजाम के बेहरामपुर शहर में हुई. गुड्स शेड रोड की निवासी महिला (52) के परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम को श्मशान घाट से लौटने के कुछ घंटों बाद उसे (महिला को) एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों के अनुसार एक फरवरी को घर में हुई आग की एक घटना में 50 फीसदी झुलसने के बाद महिला को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला गरीब परिवार से है.

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि हालांकि, जब अस्पताल के अधिकारियों ने उसे दूसरी चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर किया तो पैसे की कमी के कारण उसका पति उसे घर ले गया. तब से वह अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही थी.

बिना चिकित्‍सक परामर्श के श्‍मशान ले गए 

महिला के पति सिबाराम पालो ने कहा,''सोमवार को, उसने अपनी आंखें नहीं खोल रही थी और ऐसा लग रहा था कि वह सांस नहीं ले रही थी. हमने सोचा कि वह मर गयी और फिर हमने इलाके के अन्य लोगों को सूचित किया.''

बिना किसी चिकित्सक से परामर्श किए या मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने की कोशिश किए वह 'शव' को बेहरामपुर नगर निगम के शव वाहन में पास के बीजीपुर श्मशान घाट ले गया.

लगभग तैयार हो चुकी थी चिता 

परिवार के सदस्यों के साथ श्मशान घाट जाने वाले पालो के पड़ोसी के. चिरंजीबी ने कहा,''चिता लगभग तैयार हो चुकी थी कि उसने अचानक अपनी आंखें खोलीं. पहले तो हम चौंक गए लेकिन जब हमने उससे बात की तो उसने जवाब दिया. यह एक चमत्कार है.''

इसके बाद उसे फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें :

* ओडिशा से राज्‍यसभा उम्‍मीदवार होंगे अश्विनी वैष्‍णव? जानिए क्‍यों लग रहे हैं कयास
* मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सामंत्रे और खूंटिया को बीजद का राज्यसभा उम्मीदवार बनाया
* Odisha : 100 करोड़ रुपये वाले 100 स्टार्टअप स्थापित करना है हमारा लक्ष्य : धर्मेंद्र प्रधान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com