विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2024

Odisha : 100 करोड़ रुपये वाले 100 स्टार्टअप स्थापित करना है हमारा लक्ष्य : धर्मेंद्र प्रधान

प्रधान ने कहा, “हमारा लक्ष्य 2036 तक 100 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले 100 स्टार्ट-अप स्थापित करना है. आईआईटी भुवनेश्वर द्वारा 100 क्यूब कार्यक्रम की कल्पना इसी उद्देश्य से की गई है. हम मिलकर भारत में उद्यमिता की संस्कृति बनाएंगे.”

Odisha : 100 करोड़ रुपये वाले 100 स्टार्टअप स्थापित करना है हमारा लक्ष्य : धर्मेंद्र प्रधान
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ''हम मिलकर भारत में उद्यमिता की संस्कृति बनाएंगे''.
भुवनेश्वर:

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि ओडिशा का लक्ष्य 2036 तक राज्य के शताब्दी वर्ष तक 100 करोड़ रुपये के कारोबार वाले 100 स्टार्ट-अप स्थापित करना है. प्रधान ने यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भुवनेश्वर में ‘100 क्यूब स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव' के उद्घाटन समारोह से इतर यह बात कही.

उन्होंने कहा कि ओडिशा के युवा 2047 में आजादी के 100 साल पूरे होने पर भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे और आईआईटी भुवनेश्वर राज्य की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

प्रधान ने कहा, “हमारा लक्ष्य 2036 तक 100 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले 100 स्टार्ट-अप स्थापित करना है. आईआईटी भुवनेश्वर द्वारा 100 क्यूब कार्यक्रम की कल्पना इसी उद्देश्य से की गई है. हम मिलकर भारत में उद्यमिता की संस्कृति बनाएंगे.”

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com