विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2023

"महुआ ने मुझे लॉगिन डिटेल दी, सवालों के बदले में मैंने दिए कीमती गिफ्ट" : दर्शन हीरानंदानी का कबूलनामा

दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) की तरफ से दिए गए एफिडेविट में दावा किया गया है कि टीएमसी सांसद ने उन्हें लॉग इन और पासवर्ड दिया था जिसके बाद उन्होंने महुआ के संसद अकाउंट पर सवाल अपलोड किए थे. 

"महुआ ने मुझे लॉगिन डिटेल दी, सवालों के बदले में मैंने दिए कीमती गिफ्ट" : दर्शन हीरानंदानी का कबूलनामा
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पिछले कुछ समय से विवादों में है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में गुरुवार को बड़ा खुलासा हुआ. व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) ने खुद एक शपथपत्र में कबूल किया कि महुआ पर लगे आरोप सही हैं. महुआ मोइत्रा ने ही अपने संसद अकाउंट के लॉग-इन और पासवर्ड शेयर किए थे. दर्शन हीरानंदानी की तरफ से दिए गए एफिडेविट में दावा किया गया है कि टीएमसी सांसद ने उन्हें लॉग इन और पासवर्ड दिया था जिसके बाद उन्होंने महुआ के संसद अकाउंट पर सवाल अपलोड किए थे.

मैंने महुआ को दिए महंगे गिफ्ट: दर्शन हीरानंदानी

दर्शन हीरानंदानी की तरफ से कहा गया है कि मैंने अदाणी ग्रुप को टारगेट करने के लिए सवाल भेजे थे. अपुष्ट जानकारियों के आधार पर मैं महुआ के संसद अकाउंट पर सवाल पोस्ट करता रहा. इसके बदले में मैं महुआ को महंगे गिफ़्ट भी देता था. मैं महुआ की यात्राओं और छुट्टियां का खर्च उठाता था.मैंने महुआ के सरकारी आवास की मरम्मत कराई.मैं उम्मीद कर रहा था महुआ का साथ देने से मुझे विपक्षी राज्यों में मदद मिलेगी. 

दर्शन हीरानंदानी ने हलफनामे में कहा, मैं उम्मीद कर रहा था कि महुआ मोइत्रा का साथ देने से मुझे विपक्षी (विपक्षी पार्टियों की सरकारों वाले) राज्यों में मदद मिलेगी, इसलिए मैं महुआ मोइत्रा को महंगे तोहफे भी दिया करता था, मैंने महुआ के सरकारी आवास की मरम्मत भी करवाई, और मैं महुआ की यात्राओं और छुट्टियां का खर्च उठाता था.

राजनीति में तेजी से तरक्की चाहती थीं महुआ मोइत्रा

दर्शन हीरानंदानी ने कहा कि महुआ ने तेज़ी से तरक़्क़ी के लिए पीएम मोदी को निशाना बनाया था. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को निशाना बनाने के लिए अदाणी को टारगेट किया. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी-अदाणी को टारगेट करने के लिए महुआ राहुल गांधी के लगातार संपर्क में थीं.सुचेता दलाल, शार्दुल श्रॉफ और पल्लवी श्रॉफ़ भी मदद कर रहे थे. महुआ की शशि थरूर और पिनाकी मिश्रा ने भी मदद की. महुआ ने इस काम में विदेशी पत्रकारों को साथ लिया. ये पत्रकार FT, NYT और BBC के थे. कई भारतीय मीडिया हाउस से भी महुआ संपर्क में थीं.मैं उम्मीद कर रहा था, महुआ का साथ देने से मुझे विपक्षी राज्यों में मदद मिलेगी. 

कौन हैं दर्शन हीरानंदानी और इस मामले में वो इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं?

देश में रीयल एस्टेट के बड़े कारोबारियों में शुमार होने वाले निरंजन हीरानंदानी के पुत्र दर्शन हीरानंदानी जल्द ही हीरानंदानी ग्रुप के CEO बनने वाले हैं. हीरानंदानी समूह का दखल ऊर्जा, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी है, और अदाणी समूह से हीरानंदानी समूह की प्रतिद्वंद्विता बनी रहती है. हीरानंदानी समूह ने इन्फ्रा और ऊर्जा के उस कॉन्ट्रैक्ट के लिए भी बोली लगाई थी, जो अंततः अदाणी समूह को मिला था. इसके अलावा, हीरानंदानी समूह ने वर्ष 2014 में धामरा पोर्ट के लिए भी बोली लगाई थी, जबकि यह कॉन्ट्रैक्ट भी अदाणी समूह को ही मिला था.

ये भी पढ़ें- :

मोदी-अदाणी को बदनाम करने में महुआ को मिला राहुल गांधी का भी साथ, विदेशी मीडिया से भी संपर्क में थीं- दर्शन हीरानंदानी

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com