TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में उस समय एक नया मोड़ आया, जब व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी ने खुद एक शपथपत्र में कबूल किया कि आरोप बिल्कुल सच हैं, और महुआ मोइत्रा ने ही अपने संसद अकाउंट के लॉग-इन और पासवर्ड शेयर किए थे.
एक शपथपत्र में दर्शन हीरानंदानी ने कहा कि संसद में पूछे जाने वाले सवाल उन्होंने (दर्शन हीरानंदानी ने) ही संसद की वेबसाइट में महुआ के अकाउंट पर अपलोड किए थे. हीरानंदानी के शपथपत्र के मुताबिक, "मैंने अदाणी ग्रुप को टारगेट करने के लिए सवाल भेजे थे... और अपुष्ट जानकारियों के आधार पर मैं महुआ के संसद अकाउंट पर सवाल पोस्ट करता रहा..."
हीरानंदानी समूह के CEO दर्शन हीरानंदानी ने दावा किया कि इस काम में महुआ मोइत्रा की मदद सुचेता दलाल, शार्दूल श्रॉफ और पल्लवी श्रॉफ कर रहे थे. इनके अलावा, महुआ की मदद कांग्रेस नेता शशि थरूर और पिनाकी मिश्रा ने भी की. दर्शन हीरानंदानी के मुतबिक, महुआ ने इस काम में विदेशी पत्रकारों से भी सहायता ली, जो FT, NYT और BBC से जुड़े थे, लेकिन इनके साथ-साथ कई भारतीय मीडिया हाउसों से भी महुआ मोइत्रा संपर्क में थीं.
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा पर हीरानंदानी समूह के CEO दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेकर संसद में ऐसे सवाल पूछने का आरोप है, जिनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हीरानंदानी समूह के व्यापारिक प्रतिद्वंद्वी अदाणी समूह की छवि खराब होती हो. महुआ मोइत्रा को संसद सदस्यता से निलंबित कर उनके ख़िलाफ़ जांच की मांग करती हुई चिट्ठी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखी थी, जिसमें दावा किया गया था कि TMC सांसद पर ये आरोप सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई की शिकायत के आधार पर लगाए गए हैं. निशिकांत दुबे के खत को स्पीकर ने एथिक्स कमेटी के पास भेजा था, जिन्होंने निशिकांत दुबे और जय अनंत देहाद्राई को सबूत पेश करने के लिए 26 अक्टूबर को बुलाया है.
दर्शन ने हलफनामे पर मजबूरन साइन किए- महुआ मोइत्रा
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में दो पेज का बयान जारी कर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) का शपथपत्र का खंडन किया है. महुआ मोइत्रा ने टि्वटर पर बयान जारी कर कहा है कि कारोबारी हीरानंदानी की "कनपटी पर बंदूक" रखकर एक सफेद कागज पर जबरन हस्ताक्षर करवाए गए हैं. महुआ मोइत्रा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किए गए बयान में कहा, "दर्शन हीरानंदानी को अभी तक सीबीआई या एथिक्स कमेटी या किसी भी जांच एजेंसी ने तलब नहीं किया है. फिर उन्होंने यह हलफनामा किसे दिया है."
निशिकांत दुबे ने कहा- सत्यमेव जयते
इस मामले का खुलासा करने वाले बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने दर्शन हीरानंदानी द्वारा दिए गए शपथपत्र के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि देश की सुरक्षा एवं संसद की गरिमा मेरे लिए सर्वोपरि है. सत्यमेव जयते.
देश की सुरक्षा एवं संसद की गरिमा मेरे लिए सर्वोपरि है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 19, 2023
सत्यमेव जयते
मैं महुआ मोइत्रा को नहीं जानती हूं: सुचेता दलाल
सुचेता दलाल ने ट्वीट कर कहा है कि मैं व्यक्तिगत तौर पर महुआ मोइत्रा को नहीं जानती हूं. हालांकि मैंने उनके कुछ ट्वीट जरूर रीट्वीट किया है.मैं पल्लवी श्रॉफ को भी नहीं जानती हूं.शार्दूल श्रॉफ को लेकर उन्होंने लिखा है कि मैं काफी दिन पहले संपर्क में थी.
This is completely stupefying -- I do not know @MahuaMoitra personally at all - I may have retweeted some of her stuff. I don't know Pallavi Shroff and I used to know #ShardulShroff long ago. I dare anyone to find any links between me and them. Requesting IT minister @Rajeev_GoI… https://t.co/uwJ5JymOc3
— Sucheta Dalal (@suchetadalal) October 19, 2023
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं