कश्मीरी में ‘डाप’ का मतलब आराम से लेटे रहना होता है, गुलाम नबी आजाद इसके अभ्यस्त हैं: कांग्रेस

पूर्व कांग्रेसी 73 साल के गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को अपनी नयी पार्टी, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के गठन की घोषणा की. उन्होंने 26 अगस्त को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था.

कश्मीरी में ‘डाप’ का मतलब आराम से लेटे रहना होता है, गुलाम नबी आजाद इसके अभ्यस्त हैं: कांग्रेस

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी' (डाप) का गठन करने वाले अपने पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि कश्मीरी में ‘डाप'(डीएपी) का मतलब ‘आराम से लेटे रहना' होता है और वह (आजाद) इसके अभ्यस्त हैं.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, 'आख़िरकार, गुलाम नबी आजाद ने अपने राजनीतिक संगठन डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डाप) की घोषणा कर दी है. कश्मीरी में ‘डाप' का मतलब आराम से लेटे रहना' होता है. आजाद इसके अभ्यस्त हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि पूर्व कांग्रेसी 73 साल के गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को अपनी नयी पार्टी, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के गठन की घोषणा की. उन्होंने 26 अगस्त को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था.