विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2019

ऐसा भी मौका आया जब बिरयानी खाना छोड़कर भागा दाऊद इब्राहिम, किताब में हुए कई खुलासे

डीआरआई के पूर्व डायरेक्टर जनरल बीवी कुमार की किताब 'डीआरआई एंड दी डॉन्स' में अंडरवर्ल्ड डॉन और आतंकी दाऊद इब्राहिम के अतीत से जुड़े कई खुलासे

ऐसा भी मौका आया जब बिरयानी खाना छोड़कर भागा दाऊद इब्राहिम, किताब में हुए कई खुलासे
अंडरवर्ल्ड डॉन और आतंकवादी दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो).
मुंबई:

अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम दहशत का दूसरा नाम बना रहा है लेकिन एक समय था जब वह पकड़े जाने के डर से बिरियानी खाना छोड़कर भागा था. दाऊद से जुड़ी ऐसी कई अनसुनी बातों को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के पूर्व डायरेक्टर जनरल बीवी कुमार सामने लाए हैं. कुमार ने अपनी नई किताब 'डीआरआई एंड दी डॉन्स' में अंडरवर्ल्ड डॉन और आतंकी दाऊद इब्राहिम के अतीत से जुड़े कई खुलासे किए हैं. कुमार के अनुसार एक बार गोली लगने से दाऊद के घायल होने पर उससे पूछताछ भी की गई थी. वह 15 दिन जेल में रहा था.   

अंडरवर्ल्ड डॉन और अंतराष्ट्रीय आतंकी दाऊद इब्राहिम अपने दुश्मनों को खौफजदा करने के लिए जाना जाता है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह गुजरात में पकड़े जाने के डर से बिरियानी छोड़कर भाग गया था. डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) के पूर्व डीजी बीवी कुमार के अनुसार 'जब उसका सामान गुजरात में लल्लू जोगी के फार्म हाउस में उतरने वाला था तब हमने वहां  छापा मारा. वह अपना सामान और बिरियानी खाना छोड़कर भाग खड़ा हुआ.'

डीआरआई के पूर्व डीजी बीवी कुमार ने यह खुलासा अपनी नई किताब 'डीआरआई एंड दी डॉन्स' में किया है. बीवी कुमार के मुताबिक  'शुरुआती दिनों वो दाऊद एक सामान्य अपराधी था. आज जैसा फिल्मों में उसे मजबूत कद काठी का पहलवान जैसा दिखाया जाता है, वैसा तो बिल्कुल नहीं था. इसलिए वह आलमजेब पठान जैसों का इस्तेमाल हत्या और डराने धमकाने के लिए करता था. लेकिन बाद में दोनों में दुश्मनी हो गई. आलमजेब ने दाऊद पर दो बार कातिलाना हमला किया.'

अवैध तरीके से कमाये धन को पाकिस्तानी शेयर बाजार में लगा रही डी-कंपनी

कुमार के अनुसार 'एक बार दाऊद की गर्दन को गोली छूकर निकल गई. हालांकि वह गोली आलमजेब  की न होकर खुद दाऊद के साथी हाजी इस्माइल की थी जो गलती से चल गई थी.'  बीवी कुमार बताते हैं  कि जब दाऊद घायल हो गया था तब हमने उसे पकड़ा और पूछताछ की थी. जेठमलानी साहब ने उसे बचाया फिर भी 15 दिन वह जेल में था.'

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम का भतीजा रंगदारी वसूली के मामले में गिरफ्तार

बीवी कुमार का दावा है कि दाऊद भी सामान्य अपराधी था लेकिन दूसरों से अलग दाऊद अपनी काली कमाई को बढ़ाने के लिए वकील और फाइनेंसियल एडवाइजर की मदद लेता था. उसका मकसद बस पैसा कमाना था और इसी लालच में वह आतंकी बन गया. आज वह अरबपति है और काले कारोबार के बड़े एम्पायर को कंट्रोल कर रहा है.

pi5nd2t8

 बीवी कुमार की किताब 'डीआरआई एंड दी डॉन्स' का विमोचन अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने किया.

 

4t5ohk2c

VIDEO : दाऊद की संपत्ति होगी नीलाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com