भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि बंगाल के दक्षिणी पूर्व में एक लो प्रेशर एरिया डेवलप हो चुका है. इस चक्रवात को 'मोका' नाम दिया गया है. आईएमडी के मुताबिक, चक्रवात मोका (Cyclone Mocha latest update) तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में पड़ेगा, जहां पर पहले से इसे लेकर अलर्ट जारी है. इस चक्रवात के शक्तिशाली होने की बात कही जा रही है. इसलिए इसका असर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा. इस दौरान भारी बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी.
ताजा स्थिति की बात करें तो अभी 'मोका' दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना हुआ है. इसकी चाल पर मौसम विभाग ने नजर बनाई हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में तूफान की स्थिति काफी साफ हो जाएगी, लेकिन चेतावनी के मद्देनजर मछुआरों को समुद्र के पास नहीं जाने की सलाह दी गई है.
यहां पढ़ें साइक्लोन मोका से जुड़ी हर जरूरी जानकारी:-
कैसे पड़ा 'मोका' नाम?
इस तूफान को 'मोका' नाम मिडिल ईस्ट एशिया के एक देश यमन ने दिया है. 'मोका' यमन का एक शहर है, जिसे मोखा भी कहते हैं. ये शहर अपने कॉफी व्यापार के लिए जाना जाता है. इसी के नाम पर 'मोका कॉफी' का भी नाम पड़ा.
कौन देता है चक्रवातों के नाम?
संयुक्त राष्ट्र की इकोनॉमिक एंड सोशल कमीशन फॉर एशिया एंड पैसिफिक (ESCAP) पैनल के 13 सदस्य देश तूफानों का नाम देते हैं. इसमें भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, पाकिस्तान, मालदीव, ओमान, श्रीलंका, थाईलैंड, ईरान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और यमन शामिल हैं. इस क्षेत्र में उत्पन्न चक्रावतों के नाम देने वाले ग्रुप शामिल देश अल्फाबेटिकली नाम देते हैं. जैसे कि B से बांग्लादेश पहले आता है तो वह पहले नाम सुझाएगा, फिर भारत और फिर ईरान और बाकी देश.
मोका तूफान का रूट क्या होगा?
मोका तूफान के रूट को लेकर आईएमडी ने नया अपडेट दिया है. पहले अनुमान लगाया गया था कि चक्रवात भारत के दक्षिण तटीय क्षेत्रों, ओडिशा और दक्षिण-पूर्व गंगीय पश्चिम बंगाल से होकर गुजरेगा. लेकिन अब चक्रवात के क्षेत्र को देखने के बाद पता चला कि यह बंगाल की खाड़ी से उठकर उत्तर-पूर्वोत्तर बांग्लादेश-म्यांमार तट की आरे मुड़ जाएगा.
कैसी चलेंगी हवाएं?
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 8 मई की रात से हवा की रफ्तार बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे और 10 मई से 80 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.
मोका तूफान से किन राज्यों में है अलर्ट?
मौसम विभाग ने ओडिशा के 18 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवाती तूफान आने की मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद हाईलेवल मीटिंग की और तैयारियों का जायजा लिया. इस तूफान को लेकर पश्चिम बंगाल में भी अलर्ट जारी किया गया है. सभी चक्रवात संभावित जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और अन्य किसी भी संभावित आपात स्थिति के लिए तैयार हैं.
वहीं, चक्रवात मोका के कारण आंध्र प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दो-तीन दिनों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की आशंका है. आईएमडी ने ये भी कहा है कि चक्रवात का असर पूर्वी भारत से लेकर बांग्लादेश और म्यांमार तक पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:-
बंगाल की खाड़ी में तेज हुआ तूफान मोचा, आंध्र और ओडिशा को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की संभावना, 8 से 11 मई के दौरान कई इलाकों में होगी बारिश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं