विकराल चक्रवाती तूफान में तब्दील हुए 'फानी' (Cyclone Fani) के कारण देश के कई हिस्से हाई अलर्ट पर हैं. भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने सुबह एक ट्वीट में कहा, फानी नामक भीषण चक्रवाती तूफान (Cyclone Fani), ओडिशा तट से लगभग 450 किमी दूर है.पिछले छह घंटों में पांच किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ यह उत्तर की तरफ बढ़ रहा है. आशंका है कि कल दोपहर के बाद कभी भी गोपालपुर और चंदबली के बीच दो सौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. फानी चक्रवात के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के 19 जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बुधवार को 103 में से 22 ट्रेनें रद्द कर दीं. भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के तीन जिलों को यलो कार्ड जारी किया है. बुधवार को जारी एक विशेष बुलेटिन में मौसम विभाग ने नुकसान का पूर्वानुमान जारी किया है. मछुआरों को एक से पांच मई तक मछली पकड़ने के लिए समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है.
Here is live Updates on Cyclone Fani:
Odisha: All GoAir flights in and out from Bhubaneswar Airport (BBI) stands cancelled for 03 May 2019. #CycloneFani pic.twitter.com/rYJ3N6lso1
- ANI (@ANI) May 2, 2019
National Disaster Response Force (NDRF) has pre-positioned its 54 rescue&relief teams along the seacoast & in flood prone areas of Andhra Pradesh, Andaman&Nicobar Islands,Jharkhand, Kerala, Odisha, Tamil Nadu&West Bengal. #CycloneFani pic.twitter.com/g4PBrgarMo
- ANI (@ANI) May 2, 2019
#CycloneFani: A cyclone can be devastating. Follow these do's and don'ts of a #cyclone before it inflicts heavy damage to your region. pic.twitter.com/ZfO6Hrc7Kt
- NDMA India (@ndmaindia) May 1, 2019