विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2022

विमान से हथियार कैसे आ रहे भारत, कस्टम विभाग ने फ्रांस की एयरलाइंस को नोटिस भेजा : सूत्र

पिछले 2 महीने से लगातार विदेश से हथियारों की खेप भारत आ रही है. कभी फ्लाइट (Flight) से तो कभी कुरियर से. हाल ही में अलग-अलग मामलों में ऐसी 137 पिस्टल (pistol) भारत आ चुकी हैं. कस्टम विभाग समेत कई एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं.

विमान से हथियार कैसे आ रहे भारत, कस्टम विभाग ने फ्रांस की एयरलाइंस को नोटिस भेजा : सूत्र
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

कस्टम विभाग (Custom department) ने फ्रांस की एयरलाइंस (France airlines) को नोटिस जारी किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विभाग ने पूछा है कि एयरक्राफ्ट से हथियार कैसे आ रहे हैं. पिछले 2 महीने से लगातार विदेश से हथियारों की खेप आ रही है कभी फ्लाइट से तो कभी कुरियर से. हाल ही में अलग-अलग मामलों में ऐसी 137 पिस्टल भारत आ चुकी हैं. कस्टम विभाग समेत कई एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं. विदेश से हथियारों के ऐसे जखीरे लगातार भारत पहुंच रहे हैं. हाल के दिनों में ये चौथी खेप है जो भारत आई है. 10 जुलाई को वियतनाम से आये जगजीत सिंह और उसकी पत्नी जसविंदर कौर के ट्रॉली बैग की जब कस्टम विभाग ने जांच की तो अफसर हैरान रह गए. उनके ट्रॉली बैग से 45 पिस्टल निकलीं. सूत्रों की मानें तो एनएसजी की जांच में ये पिस्टल असली पाए गए हैं. जगजीत ने बताया कि वो पहले भी फ्रांस से 25 पिस्टल ला चुका हैं.

कस्टम विभाग ने जब दोनों को गिरफ्तार कर जगजीत से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये पिस्टल उसने भाई मनजीत ने वियतनाम में दी थीं. मनजीत ये पिस्टल फ्रांस से लाया था, हालांकि ये पिस्टल कहां ले जाना था और किसे देना था इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. इसके बाद कस्टम विभाग ने फॉरेन पोस्ट ऑफिस में भी ऐसी ही 7 पिस्टल बरामद की हैं ,जो कूरियर के जरिये विदेश से आई थीं इसकी जांच चल रही हैं।ये अब तक साफ नहीं कि ये खेप कहां जा रही थी.

गौरतलब है कि पिछले 2 महीने से लगातार विदेशों से हथियारों की खेप आ रही हैं. कभी फ्लाइट से तो कभी कुरियर से, हाल ही में अलग-अलग मामलों में ऐसी 137 पिस्टल भारत आ चुकी हैं.अब सवाल ये है एयरपोर्ट पर इतनी सुरक्षा जांच के बाद भी कैसे ये हथियार आ रहे हैं. इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए कई एजेंसियां अब इसकी जांच में लगी हैं. 

* जब 'राहत' देने का वक्त था, तब हम 'आहत' कर रहे : वरुण गांधी ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल
* MP के धार में पुल की रेलिंग तोड़ नर्मदा नदी में गिरी रोडवेज़ बस, 13 की मौत
* 'सदन में गहन चिंतन, गहन चर्चा हो' : संसद के मॉनसून सत्र से पहले PM नरेंद्र मोदी की अपील

केजरीवाल की पीएम को चिट्ठी, सिंगापुर जाने की अनुमति में देरी पर जाहिर की नाराज़गी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com