विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2013

श्रीनगर : सुरक्षाबलों की कथित फायरिंग में युवक की मौत के बाद कर्फ्यू

श्रीनगर: पत्थरबाजी करने वालों के बीच में फंसने पर सीआरपीएफ के एक जवान ने कथित तौर पर गोलियां चलाईं, जिसमें एक युवक की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ का जवान अपने वाहन से एसकेआईएमएस अस्पताल जा रहा था तभी जूनीमार इलाके में लोगों ने उस पर हमला कर दिया। बेमीना इलाके में हुए हमले में घायल हुए जवान इसी अस्पताल में भर्ती हैं।

उन्होंने बताया कि जवान ने पत्थर फेंक रही भीड़ को हटाने की कोशिश में कथित तौर पर गोली चलाई, जो अल्ताफ हुसैन वानी नामक युवक के सीने में लग गई।

वानी को गंभीर अवस्था में एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया। वहां तुरंत उसकी मौत हो गई।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एजाज अहमद ने कहा, वानी की जख्मों के कारण मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ का जवान अस्पताल में भर्ती अपने साथियों के लिए रक्त देने जा रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com