विज्ञापन

CRPF जवान पाकिस्तानी लड़की से निकाह कर गया फंस, मुनीर अहमद को किया गया सेवा से बर्खास्त

Pakistani Girl Marriage CRPF : सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद ने बिना मंजूरी पाकिस्तानी युवती से निकाह किया था. मामला सामने आने के बाद मुनीर के कार्य को सर्विस कंडक्ट का उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये खतरनाक माना गया.

CRPF जवान पाकिस्तानी लड़की से निकाह कर गया फंस, मुनीर अहमद को किया गया सेवा से बर्खास्त
CRPF Officer: सीआरपीएफ जवान के पाकिस्तानी युवती से निकाह करने का मामला आया सामने

CRPF Married Pakistani Girl: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे केंद्रीय सुरक्षा पुलिस बल (CRPF) विभाग खुद ही हैरान है. इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ने की बात सामने आने पर गृह मंत्रालय ने पाकिस्तानी नागरिकों का किसी भी प्रकार का वीजा रद्द कर दिया है. ऐसे में इन पाकिस्तानी नागरिकों के सामने अपने देश लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.

इस बीच, खुलासा हुआ कि सीआरपीएफ के जवान मुनीर अहमद ने एक पाकिस्तानी युवती मीनल खान से निकाह कर लिया है. इतना ही नहीं, यह भी पता चला कि वह युवती अपने पति के साथ रह भी रही है. अगर मुनीर अपनी पत्नी को छोड़ने वाघा बॉर्डर नहीं जाता, तो शायद इस मामले का खुलासा भी नहीं हो पाता. इसको लेकर सीआरपीएफ ने मुनीर अहमद को सेवा से बर्खास्त कर दिया है.

पाकिस्तानी युवती से सीआरपीएफ जवान ने किया निकाह

पाकिस्तानी युवती से सीआरपीएफ जवान ने किया निकाह

जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट में पहुंचा मामला

अब यह मामला जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के सामने है. हाईकोर्ट ने 29 अप्रैल को मीनल को 10 दिन तक भारत में रहने की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि क्या ऑनलाइन शादी की कानूनी मान्यता है या नहीं? इस मामले की अगली सुनवाई 14 मई को होनी है. उधर, यह मामला सामने आते ही सीआरपीएफ ने मुनीर के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है. मुनीर को जम्मू से हटाकर भोपाल भेजा गया है. सीआरपीएफ का कहना है कि मुनीर के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.   

सूचना दी थी, नहीं मिली थी मंजूरी

सीआरपीएफ सूत्रों के मुताबिक, मुनीर ने पाकिस्तानी युवती से निकाह करने से पहले अपने विभाग को पत्र देकर सूचित जरूर किया था, लेकिन मामले में आधिकारिक मंजूरी मिलने का इंतजार किये बगैर उसने निकाह कर लिया था. यही नहीं, उसने जम्मू कश्मीर सरकार को अपने निकाह से पहले एक पत्र लिखा. सीआरपीएफ से मुनीर को जवाब आता, इससे पहले ही 24 मई 2024 को वीडियो कॉल के जरिए उसने निकाह कर लिया. 

टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी मुनीर की पत्नी

मुनीर की पत्नी टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर अपने पति के साथ रहने लगी. विश्वसनीय सूत्रों की मानें, तो मीनल का वीजा 22 मार्च को खत्म हो गया था. इसके बावजूद वह अवैध तरीके से भारत में ही अपने पति के साथ रह रही थी. जम्मू के हंदवाल का रहने वाला मुनीर 2017 में बल में भर्ती हुआ था.

ये भी पढ़ें :- संभल के 'पहलवान' CO अनुज चौधरी का ट्रांसफर सजा है या फिर तरक्की, जानिए कहानी क्या है

सीआरपीएफ ने कहा-मुनीर ने की कई गलतियां

सीआरपीएफ का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चलता है कि मुनीर ने एक नहीं, बल्कि कई गलतियां की हैं. उसने ना केवल सच्चाई छुपाई है, बल्कि सीआरपीएफ के नियम भी तोड़े हैं. पहली गलती, बाहर या दुश्मन देश के किसी युवती से बिना आधिकारिक मंजूरी प्राप्ति के कैसे शादी कर सकते है?

शादी करने के बाद भी मुनीर ने अपने विभाग से यह बात छुपाई. पाकिस्तानी पत्नी के भारत में आने के बाद भी उसके साथ रहने की बात नहीं बताई... वीजा खत्म होने के बाद भी पत्नी को अवैध तरीके से अपने घर में रखा... देश की सुरक्षा के साथ भी समझौता किया... यह सारी बातें मुनीर के खिलाफ जाती है. लिहाजा उसके खिलाफ कार्यवाई होनी तय है.

ये भी पढ़ें :- RSMSSB Patwari Exam: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को होगा एग्जाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: