क्रिकेट मैच के बीच टीम इंडिया की जर्सी में NDTV का माइक थामे CJI संजीव खन्ना.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले पर सबकी नजरें टिकी हैं. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के सपोर्ट में भारत में लोग पूजा-हवन कर रहे हैं. दुबई में चल रहे भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बीच रविवार को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज और वकीलों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. इस दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) संजीव खन्ना भी हाथों में बल्ला थामे नजर आए.
सीजेआई के साथ सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज और वकील भी क्रिकेट के रंग में दिखे. सभी ने टीम इंडिया जैसी जर्सी भी पहन रखी थी. इस दौरान NDTV ने CJI संजीव खन्ना से बातचीत भी की. बातचीत में संजीव खन्ना ने क्रिकेट खेलने को लेकर कहा- हमलोगों ने मजे के लिए क्रिकेट खेला. बहुत मजा आया.
एक तरफ जज तो दूसरी ओर वकीलों की टीम थी
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में फ्लड लाइट्स में खेले गए इस मैच में एक तरफ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की टीम- 'CJI XI' थी तो दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड्स एसोसिएशन (SCAORA) की टीम 'SCAORA-XI' थी.
CJI बोले- सभी ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला
मैच के दौरान NDTV संवाददाता आशीष भार्गव ने CJI संजीव खन्ना से बात की और इस अनोखे आयोजन पर उनकी प्रतिक्रिया जानकारी ली. बातचीत के दौरान CJI संजीव खन्ना ने खुद हाथों में NDTV का माइक लेकर हंसते हुए यह कहा, "सभी ने बहुत अच्छा खेला. हमलोगों ने मजे के लिए क्रिकेट खेला. बहुत अच्छा आयोजन रहा."
इस आयोजन के बारे में SCORA के अध्यक्ष विपिन नैयर ने बताया कि SCAORA XI की टीम में AOR, वरिष्ठ वकीलों और DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली शामिल हुए, जबकि SG तुषार मेहता नॉन- प्लेइंग कप्तान रहे. इस मैच के लिए BCCI और DDCA ने विशेष अनुमति दी है. SCAORA ने हाल ही में एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड्स (AOR) के लिए विशेष रूप से अपनी प्रतिष्ठित पहली 20 ओवर की सफेद गेंद सीमित क्रिकेट लीग की शुरुआत की है.
इस लीग में 8 टीमें हिस्सा लेंगी..इनमें वरिष्ठ वकील दम्मा शेषाद्री नायडू, पीबी सुरेश, साजन पोवैया, देवदत्त कामत, विकास पाहवा, बड्डी रंगनाथन, सीतेश मुखर्जी और चिन्मय शर्मा की टीमें विशेष रूप से AOR से मिलकर बनी होंगी.
यह भी पढ़ें - दुबई में खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान मुकाबले के पल-पल के अपडेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं