कोलकाता:
पश्चिम बंगाल के बर्धमान में दो सीपीएम नेताओं की हत्या हो गई है। इनमें से एक सीपीएम के पूर्व विधायक प्रदीप हैं और दूसरे कमल गैन। लेफ्ट ने टीएमसी पर हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही लेफ्ट ने हत्या के विरोध में मंगलवार को बर्धमान जिले में 12 घंटे का बंद भी बुलाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
CPM Leaders, Trinmool Activites, सीपीएम नेता, Two CPM Minister Killed, दो सीपीएम नेताओं की हत्या, West Bengal, पश्चिम बंगाल