विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2021

भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 11,067 नए COVID-19 केस, 94 की मौत

New COVID-19 Cases: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (बुधवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 11,067 नए मामले सामने आए हैं.

भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 11,067 नए COVID-19 केस, 94 की मौत
COVID-19 Cases Updates: भारत में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया था. अभी तक 10.68 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 23.40 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले इसकी रफ्तार जरूर कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,08,58,371 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 11,067 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 13,087 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 94 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,05,6,1608 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,55,252 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 1.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,41,511 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 97.27 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 1.30 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है.

वुहान गए WHO दल ने कहा, दिसंबर 2019 से पहले यहां कोरोना वायरस के कोई संकेत नहीं : न्यूज एजेंसी AFP

बताते चलें कि देश में कोरोना की रफ्तार पर काफी हद तक ब्रेक लगा है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार को खत्म हुए 24 घंटों में 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना से किसी की मौत की सूचना नहीं है. वहीं 7 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले तीन सप्ताह में महामारी से कोई मौत नहीं हुई है. पिछले पांच सप्‍ताह के आंकड़ों को देखें तो COVID-19 से होने वाली मौतों में औसतन 55 प्रतिशत की कमी आई है.

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नए मामले आए, 15188 लोगों को टीका लगा

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, 9 फरवरी सुबह आठ बजे तक 62.6 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है, इनमें से 5,482,102 स्वास्थ्य कर्मी हैं और 7,76,906 अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मी हैं. नीति आयोग के सदस्‍य डॉक्टर वीके पॉल ने मंगलवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं हुई है. यह एक अच्‍छी खबर है लेकिन एहतियात बरतना चाहिए. सीरो सर्वे ने बताया है कि हमारी 70 फीसदी से अधिक आबादी अभी भी अति संवेदनशील है.

VIDEO: वैक्सीन पर सियासत तेज, सपा के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने जताया संदेह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com