देश में रविवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 (Covid-19) के 28,326 मामले सामने आए हैं. साथ ही देश में एक्टिव केस (Active Cases) घटकर एक फीसद से भी कम रह गए हैं. यह कुल मामलों का 0.90 फीसद हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अब देश में देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,03,476 रह गई है. कोरोना से संक्रमित लोग लगातार ठीक हो रहे हैं. ऐसे में सक्रिय मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. हालांकि देश में बीते 24 घंटों के दौरान 260 लोगों की मौत हो गई.
आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड महामारी से 26,032 लोग ठीक हुए हैंं, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर करीब 3 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. अब तक कुल 3,29,02,351 लोग इस महामारी से ठीक होने में कामयाब रहे हैं. साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 97.77 फीसद हो गई है.
कोरोना के मामलों में कमी के पीछे वैक्सीनेशन को भी बड़ा कारण माना जा रहा है, पिछले दिनों वैक्सीनेशन ने कई बार रफ्तार पकड़ी है. हालांकि उस रफ्तार को कायम नहीं रखा जा सका है. अब तक देश में कोरोना की 85.60 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 68,42,786 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई. यह एक दिन में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के आंकड़े से बहुत कम है.
शनिवार की तुलना में रविवार को मामलों में काफी कमी दर्ज की गई है. साथ ही मौतों में भी कमी आई है. शनिवार को 24 घंटे के दौरान 29,616 मामले सामने आए थे, जबकि आज एक हजार से ज्यादा मामले कम हुए हैं. वहीं कोरोना के चलते शनिवार को 290 मरीजों की मौत हो गई थी, लेकिन आज के आंकड़ों में 260 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई.
- - ये भी पढ़ें - -
* दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में Covid से संक्रमित था महाराष्ट्र का युवक, सिविल सेवा परीक्षा में हुआ उत्तीर्ण
* इंदौर : आर्मी वार कॉलेज में 30 ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव, सभी ले चुके थे वैक्सीन की दोनों डोज
* दूसरी लहर अभी भी बरकरार, फेस्टिव सीजन में बरते अतिरिक्त सावधानी: स्वास्थ्य मंत्रालय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं