विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2021

दूसरी लहर अभी भी बरकरार, फेस्टिव सीजन में बरते अतिरिक्‍त सावधानी: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि 5 राज्यों में 10 से 50 हजार के बीच एक्टिव केस हैं.

दूसरी लहर अभी भी बरकरार, फेस्टिव सीजन में बरते अतिरिक्‍त सावधानी:  स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय
33 जिलों में 10% से ज्यादा वीकली पॉजिटिविटी रेट हैं.
नई दिल्ली:

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि दूसरी लहर अब भी बरकरार है. इसलिए सावधानी बरतनी जरूरी है और इसलिए हमारी कोशिश है कि टीका की गति बढ़ाई जाए और ज्यादा से ज्यादा कवरेज हो. स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि 5 राज्यों में 10 से 50 हजार के बीच एक्टिव केस हैं. एक राज्य में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. जबकि 33 जिलों में 10% से ज्यादा वीकली पॉजिटिविटी रेट हैं. 23 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 से 10% के बीच है. 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 48 नए COVID-19 केस, लगातार छठे दिन कोई मौत नहीं

इसके साथ ही स्वास्थ्य सचिव ने अक्टूबर से नवंबर में किस तरह से काम करना है ये बताया है. उन्होंने कहा कि ये आने वाले त्योहार के मद्देनजर है. 5% से ज्यादा पॉजिटिविटी वाले जिलों में मास गैदरिंग अवॉइड करें. राज्यों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं देश में कोरोना की पहली डोज करीब 62 करोड़ दी चुकी है. वहीं, दूसरी डोज 21.55 करोड़ दी जा चुकी है. 18 साल से ऊपर 66% को एक डोज, जबकि  23% बालिग को दोनों डोज दी चुकी है.  6 राज्य में पहला डोज 100% हो चुका है. 90% से अधिक पहला डोज 4 राज्यों में हैं. अर्बन एरिया कि बात करें तो यहां 25.42 करोड़ दी जा चुकी है और रूरल एरिया में 45.75 करोड़ डोज दी जा चुकी है. 

त्योहार समझदारी से मनाएं

वहीं, वी के पॉल ने कहा कि एडल्ट पॉपुलेशन का 2/3 (66%) vaccinated हो चुका है. जो घर से बाहर नहीं टीका लगवाने जा सकते. उनको घर पर सुपरवाइज करके टीका लगवाने का sop जारी किया गया है. जैसे कोई शारीरिक अक्षम हैं उनके लिए.

कोरोना से निपटने के लिए देश में हुए इंतज़ामों की सुप्रीम कोर्ट ने तारीफ की

राजेश भूषण ने कहा कि UK इशू- हम उन बातों को दोहराते हैं जो कि विदेश मंत्रालय नहीं रेखाकित की है. पहली बात ये कि जो व्यवस्था 4 अक्टूबर से प्रस्तावित की है वो एक डिस्क्रिमिनेटरी व्यवस्था है दोनों पक्ष आपस में संवाद में हैं हमारा यह भी मानना है कि शीघ्र ही इस मुद्दे का समाधान निकाल लिया जाएगा. किसी भी स्वतंत्र राष्ट्र के पास यह रास्ता है कि वह रेसिप्रोसिटी के सिद्धांत पर काम करें वह अधिकार हमारे पास भी है.

अक्टूबर में फिर से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का निर्यात, केंद्र ने दी जानकारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com