विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2022

अब तक Covid-19 परीक्षणों की संख्या 89.02 करोड़ के पार

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 19 और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,28,216 हो गया है.

अब तक Covid-19 परीक्षणों की संख्या 89.02 करोड़ के पार
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कोविड-19 के संक्रमणों का पता लगाने के लिए लगातार परीक्षण जारी है. इसी प्रक्रिया को दोहराते हुए, पिछले 24 घंटों में कुल 3,55,231 कोविड परीक्षण किया गया है, जिससे अभी तक कुल 89.02 करोड़ कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 19 और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,28,216 हो गया है और कोरोना सक्रिय मामले घटकर 45,749 रह गए.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 215.67 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के सक्रिय मामले 598 घटने से इनकी संख्या 45,749 रह गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसी अवधि में कोरोना महामारी संक्रमण के 5,108 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,10,057 हो गई और 5,675 लोग कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,39,36,092 हो गयी हैं. देश में स्वस्थ होने की दर 98.71 प्रतिशत है. सक्रिय मामलों की दर 0.10 प्रतिशत है, दैनिक संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है.

देश में पिछले 24 घंटों में नौ राज्यों, एक केन्द्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी है और अन्य राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है.

केरल में इस अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 477 मामले बढ़े हैं और इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,673 हो गई तथा कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 66,92,045 हो गई है. इस अवधि में एक मरीज की मौत होने से मतृकों की संख्या 70,928 तक पहुंच गयी है.

इसी दौरान, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 349 मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 5,513 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,58,170 हो गयी है. राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से चार मरीज की जान जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,293 हो गई है.

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,885 रह गयी और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 20,86,308 हो गयी है. राज्य में कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,484 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में 181 कोरोना सक्रिय मामले घटे हैं, जिससे अब इनकी संख्या घटकर 3,764 रह गयी है और अब तक 40,15,187 लोग इस महामारी से मुक्त हुए हैं. तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 40,267 हो गई है.

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 53 मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,305 रह गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 13,00,500 हो गयी है. राज्य में मृतकों का आंकड़ा 9,629 पर स्थिर है.

इसके अलावा, ओडिशा में 194 सक्रिय मामले घटकर 1,467 रह गये हैं. इस दौरान 353 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 13,19,941 तक पहुंच गयी है. राज्य में मृतकों की संख्या 9,185 पर स्थिर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com