विज्ञापन
This Article is From May 17, 2023

Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 1,021 नए केस आए सामने

Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 2,661 लोग कोरोना से ठीक हुए. अब तक कुल 4,44,39,965 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.79% है

Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 1,021 नए केस आए सामने
देश में रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.79% है...

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,021 नए केस सामने आए हैं. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 11,393    है. पिछले 24 घंटे में 2,661 लोग कोरोना से ठीक हुए. अब तक कुल 4,44,39,965 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.79% है. डेली पोजिटिविटी रेट 0.78% है तो वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 0.97% है. अब तक वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

मुंबई में कोरोना के 24 नए केस
बता दें कि मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले मिले, जिसके बाद शहर में कुल मामले बढ़कर 11,63,553 हो गए हैं. नगर निकाय ने कहा कि बीते 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है और मृतक संख्या 19,770 पर स्थिर है. इससे एक दिन पहले मुंबई में संक्रमण के आठ मामले मिले थे तथा एक मरीज़ की मौत हुई थी. इस संबंध में जारी बुलेटिन के मुताबिक, मुंबई में इस समय संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज़ों की संख्या 201 है और अब तक कुल 11,43,582 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.3 फीसदी है. बीते 24 घंटे में मुंबई में 1286 नमूनों की जांच की गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com