विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2021

Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 7,081 नए मामले, 570 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस

देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर 83,913 हो गई है. यह पिछले 570 दिनों में सबसे कम है. सक्रिय मामले कुल मामलों का एक फीसद से भी कम रह गए हैं. फिलहाल यह कुल मामलों का 0.24 फीसद हैं. वहीं मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं. 

Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 7,081 नए मामले, 570 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस
देश में 24 घंटे के दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 7,469 दर्ज की गई है. (फाइल फोटो )
नई दिल्‍ली:

देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के मद्देनजर बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7,081 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि एक दिन पहले कोरोना के 7,145 मामले सामने आए थे. देश में कोरोना के नए मामलों में कमी आने के चलते और संक्रमित लोगों के ठीक होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्‍या लगातार घट रही है. देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर 83,913 हो गई है. यह पिछले 570 दिनों में सबसे कम है. साथ ही सक्रिय मामले घटकर कुल मामलों का एक फीसद से भी कम रह गए हैं. फिलहाल यह कुल मामलों का 0.24 फीसद हैं. मार्च 2020 के बाद से सक्रिय मामले सबसे कम दर्ज किए जा रहे हैं. 
देश में 24 घंटे के दौरान 264 लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है. 

देश में 24 घंटे के दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 7,469 दर्ज की गई है, जिसके बाद देश में ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 3,41,78,940 हो गई है. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 98.38 फीसद हो गई है, यह मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. 

'बूस्टर क्यों जरूरी है?' भारत के संदर्भ में ब्रिटिश डॉक्टर का दृष्टिकोण

देश में पॉजिटिविटी रेट 0.58 फीसद हो गई है. यह पिछले 76 दिनों में 2 फीसद से कम बनी हुई है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.61 फीसद है. यह पिछले 35 दिनों से 1 फीसद से कम है. देश में राष्‍ट्रव्‍यापी वैक्‍सीनेशन अभियान के दौरान 137.46 करोड़ वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है. 

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मुंबई में धारा 144, दोनों डोज लेने वालों को ही प्रवेश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com