विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2022

लद्दाख में 'ठंडा रेगिस्तान' कहे जाने वाले रेत के टीलों पर जोड़े ने चलाई फॉर्च्यूनर, लगा 50 हजार का जुर्माना

पुलिस ने कहा, "जिला पुलिस लेह पर्यटकों से अनुरोध करती है कि वे रेत के टीलों पर वाहन न चलाएं, क्योंकि आप प्राकृतिक परिदृश्य को नुकसान पहुंचाते हैं और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हैं." एसयूवी की लाइसेंस प्लेट से पता चलता है कि यह दिल्ली में पंजीकृत वाहन है.

लद्दाख में 'ठंडा रेगिस्तान' कहे जाने वाले रेत के टीलों पर जोड़े ने चलाई फॉर्च्यूनर, लगा 50 हजार का जुर्माना
रेत पर पर्यटक की कार.
नई दिल्ली:

मनाही के बावजूद एक बार फिर पर्यटक लद्दाख के प्रतिबंधित क्षेत्र (Restricted Areas of Ladakh) में गाड़ी ले जाते पकड़े गए. इससे लद्दाख के नेचर को काफी नुकसान पहुंचता है. लेह पुलिस ने फेसबुक पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें एक टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी को नुब्रा घाटी के हुंदर में रेत के टीलों पर चलाया जा रहा है, ये काफी लोकप्रिय क्षेत्र है और अपने ठंडे रेगिस्तान परिदृश्य के लिए जाना जाता है.

लेह पुलिस ने कहा, "एक पर्यटक वाहन को नुब्रा के हुंदर में रेत के टीलों पर कार नहीं चलाने के एसडीएम [सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट] के निर्देश का उल्लंघन करते हुए पाया गया. जयपुर के दंपति पर कानून के अनुसार मामला दर्ज किया गया है और उनके द्वारा ₹ 50,000 का बांड लिया गया है."

पुलिस ने कहा, "जिला पुलिस लेह पर्यटकों से अनुरोध करती है कि वे रेत के टीलों पर वाहन न चलाएं, क्योंकि आप प्राकृतिक परिदृश्य को नुकसान पहुंचाते हैं और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हैं." एसयूवी की लाइसेंस प्लेट से पता चलता है कि यह दिल्ली में पंजीकृत वाहन है.

कई लोगों ने लेह पुलिस की उन पर्यटकों पर जुर्माना लगाने के लिए प्रशंसा की, जिन्होंने प्राकृतिक परिदृश्य के लिए कोई सम्मान नहीं दिखाया. एक फेसबुक यूजर ने लिखा, "अच्छा काम", वहीं दूसरे यूजर ने लिखा "नमस्कार, लद्दाख पुलिस."

नुब्रा घाटी लेह के उत्तर में कुछ घंटे की दूरी पर है, यहीं पर श्योक और सियाचन नदियां मिलती हैं. यह घाटी लद्दाख को काराकोरम पर्वतमाला और सियाचिन ग्लेशियर से अलग करती है.

इससे पहले अप्रैल में एक ऑडी एसयूवी को प्राचीन पैंगोंग झील के पास से दौड़ते हुए दिखाया गया था, जिसमें दो पर्यटक सनरूफ से बाहर लटके हुए थे और चिल्ला रहे थे. जिनकी लोगों ने काफी निंदा की थी, वहीं उनके लापरवाह व्यवहार के लिए उन्हें फटकार लगाई थी.

वीडियो में फोल्डेबल कुर्सियां ​​और शराब की बोतलें, पानी और चिप्स के पैकेट के साथ एक मेज भी दिखाई दे रही है. ऑडी एसयूवी में हरियाणा लाइसेंस की प्लेट थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com