विज्ञापन

इंतजार हुआ खत्म! आम लोगों के लिए चली देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो, यात्रियों ने लगाए 'भारत माता' के जयकारे

कोलकता मेट्रो ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया है. इन तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग खुशी से झूम रहे हैं. कई प्रसिद्ध लोग गाना गाकर अपनी ख़ुशियां व्यक्त कर रहे हैं. 

इंतजार हुआ खत्म! आम लोगों के लिए चली देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो, यात्रियों ने लगाए 'भारत माता' के जयकारे
6 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था.

6 मार्च को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता में देश की पहली ऐसी ट्रेन का उद्घाटन किया था, जो पानी के अंदर चलती है. उद्घाटन के बाद से ही इस मेट्रो की चर्चा हर जगह होने लगी थी. ऐसे में आज से आम लोगों के लिए सेवाएं शुरू हो चुकी हैं. कोलकता मेट्रो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग इस अंडरवाटर मेट्रो में सफर करने के लिए उत्साहित हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सफर करने के दौरान लोग 'वंदे भारत' और 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे हैं. इसमें सफर करने के लिए उत्साहित यात्रियों की लंबी लाइनें देखी गईं.

काफी दिनों के इंतज़ार के बाद शुक्रवार सुबह 7 बजे कोलकाता के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर पर हावड़ा मैदान स्टेशन से एक ट्रेन ने अपनी यात्रा शुरू की. इसके साथ ही ठीक उसी समय एस्प्लेनेड स्टेशन से एक और ट्रेन रवाना हुई.

कोलकाता के महानगरीय परिवहन नेटवर्क का हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन हुगली नदी के नीचे स्थित है. नदी के नीचे का सुरंग की लंबाई 520 मीटर है.

कोलकता मेट्रो ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया है. इन तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग खुशी से झूम रहे हैं. कई प्रसिद्ध लोग गाना गाकर अपनी ख़ुशियां व्यक्त कर रहे हैं. 

यात्रा के दौरान एक यात्री ने एक तख्ती पर लिखा था, "भारत को गौरवान्वित करने के लिए मोदी जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद." वहीं एक अन्य यात्री ने कहा, भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो में सफ़र करने लिए मुश्किल से 10 मिनट का समय टिकट खरीदने में लगा.

हुगली नदी के निचले हिस्से को चिह्नित करने वाली सुरंग के हिस्से को नीली एलईडी रोशनी से सजाया गया है. कोलकाता अंडरवाटर मेट्रो इस रूट पर हर 12 से 15 मिनट में ट्रेन चलेगी. दोनों स्टेशनों पर   आखिरी मेट्रो रात 9.45 बजे की होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) की बैठक के लिए रियाद पहुंचे एस जयशंकर, जानें क्यों भारत के लिए है महत्वपूर्ण
इंतजार हुआ खत्म! आम लोगों के लिए चली देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो, यात्रियों ने लगाए 'भारत माता' के जयकारे
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Next Article
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com