विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2022

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 25,920 नए COVID-19 केस, कल से 15.7 फीसदी कम

सक्रिय मामलों की बात करें तो 292,092 हैं.पिछले 24 घंटे में कोरोना से 66,254 लोग ठीक हुए.  अब तक कुल 41,977,238 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 25,920 नए COVID-19 केस, कल से 15.7 फीसदी कम
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 492 लोगों की मौत हुई,.,,,,
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Coronavirus) के 25, 920 केस सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 42,780, 235 हो गई है. सक्रिय मामलों की बात करें तो 292,092 हैं.पिछले 24 घंटे में कोरोना से 66,254 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 41,977,238 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 492 लोगों की मौत हुई. अब तक 510,905 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में  37,86,806 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल  1,74,64,99,461 वैक्सीनेशन हो चुका है.

गोवा - 1 से 12वीं तक के स्कूल 21 फरवरी से खुलेंगे
कोरोना के घटते मामलों को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में शैक्षणिक संस्थान फिर से खुलने लगे हैं. गोवा के शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 21 फरवरी से फिर से खुल जाएंगे. उक्त आदेश राज्‍य के शिक्षा निदेशक भूषण सवाईकर (Bhushan Sawaikar) ने दिया है. भूषण सवाईकर ने सरकारी प्राथमिक, सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्कूलों के संचालकों से कहा है कि पठन-पाठन के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का जरूर ध्यान रखें. 


दिल्ली में 739 नए मामले आए सामने
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 739 नए मामले सामने आए और महामारी से पांच मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 1.48 प्रतिशत दर्ज की गई है. दिल्ली में एक्टिव केस 3026 रह गए हैं यानी 3,026 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के नये मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,54,167 हो गयी जबकि मृतकों की तादाद बढ़कर 26,091 पर पहुंच गई. इससे पहले, दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 766 नये मामले सामने आए थे और पांच मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण की दर 1.37 प्रतिशत थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com