विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2022

दिल्ली में घट रहे कोरोना के केस, 24 घंटे में आए 739 नए मामले, 5 मौतें

दिल्ली में संक्रमण के नये मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,54,167 हो गयी जबकि मृतकों की तादाद बढ़कर 26,091 पर पहुंच गयी. 

दिल्ली में घट रहे कोरोना के केस, 24 घंटे में आए 739 नए मामले, 5 मौतें
दिल्ली में 13 जनवरी के बाद से घट रहे हैं केस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 739 नये मामले सामने आए और महामारी से पांच मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 1.48 प्रतिशत दर्ज की गई है. दिल्ली में एक्टिव केस 3026 रह गए हैं यानी 3,026 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. 

बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के नये मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,54,167 हो गयी जबकि मृतकों की तादाद बढ़कर 26,091 पर पहुंच गयी. 

इससे पहले, दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 766 नये मामले सामने आए थे और पांच मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण की दर 1.37 प्रतिशत थी. 

दिल्ली सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन यानी पिछले 24 घंटों के दौरान 905 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 18,25,050 लोग संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 50,035 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. 

गौरतलब है कि दिल्ली में 13 जनवरी को कोविड-19 के 28,867 नये मामले सामने आए थे, जिसके बाद से संक्रमण के नये मामले घट रहे हैं. राजधानी में 14 जनवरी को संक्रमण की दर 30.6 प्रतिशत पहुंच गयी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com