Coronavirus Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में 67,084 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं नए कोरोना केसों में 6 फीसदी तक की कमी आई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 171.28 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है.पिछले 24 घंटे में 46,44,382 वैक्सीनेशन हुआ है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1241 लोगों की जान गई है. भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 7,90,789 हैं. वहीं रिकवरी रेट 96.95 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 1,67,882 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही इनकी संख्या बढ़कर 4,11,80,751 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 4.44% है.
दिल्ली में कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, 12 मरीजों की मौत
अबतक 74.61 करोड़ कुल कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटे में 15,11,321 कोरोना जांच हुई है. बता दें कि देश में बुधवार को कोविड-19 (Coronavirus) के 71,365 नए मामले सामने आए थे. वहीं 1217 लोगों की मौत हुई थी.
भारत में पहला नेजल स्प्रे लॉन्च, COVID-19 से पीड़ित वयस्क रोगियों का हो सकेगा इलाज
कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण का काम तेजी पर है. कोरोना से बचाव को लेकर सरकार लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की लगातार अपील कर रही है. सरकार लोगों को घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने को लेकर जागरूक कर रही है.
ये भी देखें-अफवाह बनाम हकीकत : कोरोना के कम होते केस के साथ पाबंदियों में ढील
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं