कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,225 नए केस सामने आए हैं. COVID-19 केसों में कल की तुलना में मामूली कमी आई है. कल कोरोना के कुल 1,233 नए मामले दर्ज किए गए थे. ताजा आंकड़ों के साथ ही देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या कुल 43, 024,440 पहुंच गई है. इस समय देश में कोरोना वायरस के कुल 14,307 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 1,594 लोग ठीक हुए हैं.
28 लोगों की हुई मौत
कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में कुल 28 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से कुल 521,129 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कुल 42,489,004 लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं. कोरोना वैक्सीनेशन मिशन के तहत पिछले 24 घंटे में 22,27,307 वैक्सीनेशन लगाई गई है. अब तक कुल 1,84,06,55,005 वैक्सीनेशन की डोज लगाई जा चुकी हैं.
पटरी पर लौट रही है जिंदगी
भारत में कोरोना के मामलों में आ रही गिरावट के चलते ही स्कूल, कॉलेज पूरी तरह से खुल गए हैं और लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तरफ से रोजाना फिजिकल सुनवाई शुरू करने का फैसला लिया गया है. दरअसल कोरोना (Corona) की वजह से अब तक सिर्फ सोमवार और शुक्रवार को वर्चुअल सुनवाई (Virtually hearing) हो रही है. लेकिन अब कोर्ट में सभी दिन फिजिकल सुनवाई होगी. कोर्ट में फिजिकल सुनवाई सोमवार से शुरू होने जा रही है.
VIDEO: महिला डॉक्टर की आत्महत्या का मामला गरमाया, पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं