विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2022

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में मामूली बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 16,299 मामले

Coronavirus Updates: बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,299 मामले सामने आए हैं. नए मामलों को जोड़ कर देखें तो देश में कोरोना संक्रमण के 1,25,076 सक्रीय केस हो गए हैं.

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में मामूली बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 16,299 मामले
बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,299 मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली:

देश में कोरोना संक्रमण के प्रसार का दौर जारी है. रोजाना सैकड़ों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार कोरोना की मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए है और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों और अधिकारियों के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण को भयावह स्थिति तक पहुंचने से रोकने में लगी हुई है. ताजा आंकड़ों को देखें तो कोरोना संक्रमण के नए मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुई है. 

बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,299 मामले सामने आए हैं. नए मामलों को जोड़ कर देखें तो देश में कोरोना संक्रमण के 1,25,076 सक्रीय केस हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में देश के अलग-अलग हिस्सों में 53 लोगों की मौत हुई है. जबकि, पिछले 24 घंटे में वैक्सीन के 25,75,389 डोज दिए गए हैं, जिससे कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,07,29,46,593 पहुंच गया है.

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है. दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 2,146 नए मामले सामने आए और आठ मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 17.83 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में 180 दिन के बाद कोविड-19 के कारण इतने मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले 13 फरवरी को दिल्ली में कोविड-19 के कारण 12 मरीजों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली में 12,036 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी.

यह भी पढ़ें -
-- उदयपुर : कन्‍हैया लाल की दुकान के पास मुहर्रम जुलूस के दौरान ताजिये में लगी आग 
-- 2024 के लोकसभा चुनाव पर नीतीश-तेजस्वी गठजोड़ का क्या होगा असर? ये बोले प्रशांत किशोर

VIDEO: प्रशांत किशोर बिहार में नए महागठबंधन की सरकार पर क्या बोले?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com