विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

Coronavirus: गाजियाबाद में जरूरी सामानों की बिक्री के समय में कटौती , रात 9 बजे तक नहीं खुलेंगी दुकानें

गाजियाबाद में सब्जी और फल विक्रेताओं को जहां दोपहर बाद दो बजे तक सामान बेचने की इजाजत होगी वहीं राशन की दुकानों को भीड़ से बचने के लिये शाम चार बजे तक खुला रखा जा सकेगा.

Coronavirus: गाजियाबाद में जरूरी सामानों की बिक्री के समय में कटौती , रात 9 बजे तक नहीं खुलेंगी दुकानें
प्रशासन ने दूध और दवा की दुकानों को खोलने-बंद करने के समय में कोई फेरबदल नहीं किया
गाजियाबाद:

गाजियाबाद में सब्जियों और राशन जैसी आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानें जिन्हें अब तक रात नौ बजे तक खुले रखने की इजाजत थी उन्हें अब शाम को ही बंद करने का निर्देश दिया गया है, एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि सब्जी और फल विक्रेताओं को जहां दोपहर बाद दो बजे तक सामान बेचने की इजाजत होगी वहीं राशन की दुकानों को भीड़ से बचने के लिये शाम चार बजे तक खुला रखा जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने दूध और दवा की दुकानों को खोलने-बंद करने के समय में कोई फेरबदल नहीं किया है और वे पहले की तरह ही काम करती रहेंगी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के मुताबिक जिले में बंद का उल्लंघन करने पर बीते तीन दिनों के दौरान 3,244 वाहनों का चालान किया गया जबकि सात को जब्त कर लिया गया. इस दौरान दोषी वाहन चालकों से करीब 86 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com