Coronavirus Pandemic: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1192 नए मामले (Corona cases in Delhi) सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां कोरोना केसों की संख्या 1,42,723 हो गई हैं, एक्टिव मामलों (Active Cases) के लिहाज से बात करें तो दिल्ली में केसों की संख्या 10409 है. 1,28,232 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में अब तक 4092 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है. रिकवरी रेट बात करें तो यहां कोरोना रिकवरी रेट 89.84%हैं और यहां एक्टिव मरीज़ का प्रतिशत 7.3% ही है.
भारत में 21 दिन में 10 लाख से 20 लाख पहुंचा कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा
पिछले 24 घण्टे में 23 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4082 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही पिछले 24 घण्टे में 1108 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,28,232 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के 10,409 एक्टिव केसों में से 5367 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में हुए 23,385 टेस्ट (RT-PCR- 5612, एंटीजन- 17,773)हुए. इस तरह देश की राजधानी में अब तक कुल 11,43,703 टेस्ट हो चुके हैं.
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार भले ही कुछ थमी हो लेकिन देश में कोरोना केसों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. देश में 24 घंटे के भीतर पहली बार 60,000 से अधिक कोरोना मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही कोरोना के केसों की संख्या 20 लाख को पार कर गई है. इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 13.78 लाख है. इस लिहाज से देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 607384607384 है. कोरोना संक्रमण के कारण अब तक देश में 41, 585 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.
कोरोना का कहर : मानसून सत्र में 4 घंटे राज्यसभा चलेगी, 4 घंटे लोकसभा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं