"स्वास्थ्य मंत्री के नाते ये मेरा काम"... कोरोना को लेकर कांग्रेस के सवालों पर बोले मनसुख मांडविया

सरकार की अपील पर कांग्रेस ने कहा- 'भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाई हुई है. क्या गुजरात चुनाव में पीएम मोदी मास्क लगाकर गए थे?' कांग्रेस के जवाब पर नाराजगी जाहिर करते हुए मांडविया ने आगे कहा, 'मैं स्वास्थ्य मंत्री हूं और यह मेरा दायित्व है कि खतरे को लेकर अलर्ट करूं. मैं तो प्रधान सेवक की टीम का छोटा सा सदस्य हूं. हम खास लोगों से कैसे सवाल पूछ सकते हैं.'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी.

नई दिल्ली:

चीन-अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बार फिर से डरा रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है. केंद्र ने कोरोना ने निपटने को लेकर जहां बुधवार को रिव्यू मीटिंग की. वहीं, राहुल गांधी से 'भारत जोड़ो यात्रा' रोकने की अपील की है. इसके लिए कोरोना महामारी बढ़ने का हवाला दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को इस बारे में चिट्ठी लिखी है. उन्होने कहा कि देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है, हेल्थ इमरजेंसी के हालात हैं. देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा रोक दें. 

हालांकि, सरकार की अपील पर कांग्रेस ने कहा- 'भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाई हुई है. क्या गुजरात चुनाव में पीएम मोदी मास्क लगाकर गए थे?' कांग्रेस के जवाब पर नाराजगी जाहिर करते हुए मांडविया ने आगे कहा, 'मैं स्वास्थ्य मंत्री हूं और यह मेरा दायित्व है कि खतरे को लेकर अलर्ट करूं. मैं तो प्रधान सेवक की टीम का छोटा सा सदस्य हूं. हम खास लोगों से कैसे सवाल पूछ सकते हैं.'

यात्रा में शामिल कई लोग कोविड पॉजिटिव
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, 'दुनिया में कोरोना केस फिर से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को राजस्थान के तीन सांसदों ने पत्र लिखा है. हिमाचल के मुख्यमंत्री भी कोविड पॉजिटिव पाए गए. एक्सपर्ट लोगों से राय ली और उसके बाद राहुल गांधी और अशोक गहलोत को भारत जोड़ो यात्रा रोकने के लिए चिट्ठी लिखी. मुझे पता लगा कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कई लोग कोविड पॉजिटिव हो गए हैं, इसलिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.'

स्वास्थ्य मंत्री ने चिट्ठी में क्या लिखा था?
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी में कहा कि कई सांसदों ने चिंता जाहिर की है कि भारत जोड़ो यात्रा से कोरोना फैल रहा है. अपील की गई कि भारत जोड़ो यात्रा में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो. यात्रा में जो लोग भी शामिल हो रहे हैं, सभी ने वैक्सीन जरूर लगवाई हो. इतनी बड़ी यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं है. ऐसे में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी के हालातों को देखते हुए यात्रा रोक देना ही सही रहेगा.

गहलोत बोले- सबसे पहला लेटर PM को लिखना चाहिए था
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि 21 दिसंबर की सुबह राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा पर उमड़ी भारी भीड़ से मोदी सरकार इतनी घबरा गई है. उनकी तरफ से लेटर लिखने का मतलब है कि बीजेपी का मकसद यात्रा को डिस्टर्ब करने का है. उन्होंने आगे कहा कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा में रैली की थी, जहां किसी भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना नहीं हुई. कोविड की दूसरी लहर में पीएम ने बंगाल में बड़ी रैलियां की थीं‌. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सबसे पहला लेटर पीएम को ही लिखना चाहिए था.

कब शुरू हुई थी राहुल गांधी की यात्रा?
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से शुरू हुई थी. आज यात्रा राजस्थान से हरियाणा पहुंच गई है. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में भारी भीड़ देखने मिली. हजारों की संख्या में लोग राहुल से मिलने और यात्रा में शामिल होने के लिए दूसरे जिलों से भी पहुंचे.

ये भी पढ़ें:-

चीन को फिर से डराने लगा कोरोना वायरस, 10 लाख से अधिक लोगों की हो सकती है मौत; रिपोर्ट में दावा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एयरपोर्ट पर फोन और चार्जर को ट्रे में रखे बिना हो सकेगा सिक्योरिटी चेक