भारत में एक दिन मे कोविड-19 के 2,76,110 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,57,72,440 हो गई. वहीं, संक्रमण से 3,874 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,87,122 हो गई. देश में चार दिन बाद 24 घंटे में संक्रमण से मौत के चार हजार से कम मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी कमी आई है और अभी 31,29,878 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 12.14 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 2,23,55,440 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 86.74 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है.
Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19):
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आगरा में गुरुवार को कोरोना वायरस के 65 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 25182 हो गयी है. जिला प्रशासन ने बताया कि यहां ठीक होने होने वाल मरीज की संख्या 23678 हो गयी है. फिलहाल 1159 उपचाररत मरीज हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 345 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,952 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,52,735 तक पहुंच गयी. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 88 और व्यक्तियों की मौत हुई है. मध्य प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 7,315 हो गयी है.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5871 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 54406 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
#BiharFightsCorona
- Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 20, 2021
Update of the day.
5871 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 19th May.
Taking total count of Active cases in Bihar to 54406
The break up is follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/krwhlB63dU
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 1,183 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,927 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6725 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 238 और मरीजों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान 13590 ठीक होने वाले मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 18,588 हो गई है जबकि अब तक कुल 15,16,508 लोग ठीक हो चुके हैं. यहां फिलहाल 1,16,434 एक्टिव मामले हैं.
Uttar Pradesh reports 6725 new #COVID19 cases, 13,590 discharges and 238 deaths in the last 24 hours.
- ANI UP (@ANINewsUP) May 20, 2021
Total recoveries 15,16,508
Death toll 18,588
Active cases 1,16,434 pic.twitter.com/b8k0ERC0bp
President Ram Nath Kovind 'saddened' at the demise of Former Rajasthan CM Jagannath Pahadia pic.twitter.com/RLqV2nHf5H
- ANI (@ANI) May 20, 2021
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,76,110 नए मामले सामने आए तथा 3,874 लोगों की मौत होने से संक्रमण के कुल मामले 2,57,72,440 हुए और मृतकों की संख्या 2,87,122 पर पहुंची.
India reports 2,76,070 new #COVID19 cases, 3,69,077 discharges & 3,874 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry.
- ANI (@ANI) May 20, 2021
Total cases: 2,57,72,400
Total discharges: 2,23,55,440
Death toll: 2,87,122
Active cases: 31,29,878
Total vaccination: 18,70,09,792 pic.twitter.com/ZyTh8pZano
32,23,56,187 samples tested for #COVID19 up to 19th May 2021. Of these, 20,55,010 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/AmWDa7SdSL
- ANI (@ANI) May 20, 2021