
कर्नाटक (Karnataka) में पिछले तकरीबन डेढ़ महीने से कोरोना (Coronavirus) क़ाबू में है. डेढ़ हजार या इससे कम मामले सामने आ रहे हैं और रिकवरी रेट 90 फीसदी के आसपास है. ऐसे में अब स्कूल (School) खोलने का फैसला सरकार ने किया है. राज्य में छठवीं से 12वीं कक्षा के स्कूल एक जनवरी से खुलने जा रहे हैं. कर्नाटक सरकार की टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी की सिफारिशों को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मान लिया है. अगले साल एक जनवरी से स्कूल खोलने का फैसला हुआ है. हालांकि क्लासेज अटेंड करना अनिवार्य नहीं किया गया है.
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने कहा कि ''दसवीं और 12वीं की क्लासें एक जनवरी से शुरू की जाएंगी क्योंकि तकनीकी सलाहकार समिति ने यह सुझाव दिया और हमने माना.''
इसके साथ साथ छठी से लेकर 9वीं क्लास के स्कूल भी खोलें जाएंगे. हालांकि कुछ शर्तें भी होंगी. क्लासें हर रोज़ नहीं बल्कि सप्ताह में ज्याद से ज्यादा तीन दिन, वह भी सिर्फ तीन क्लासें ही होंगी. हर छात्र को अपने अभिभावक का सहमति पत्र जमा करना होगा. इन क्लासों के साथ-साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासों की सुविधा भी जारी रहेगी. स्कूल में क्लासों में उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी.
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने कहा कि ''हमने कई एहतियाती कदम उठाए हैं. किसी भी क्लास रूम में 15 से ज्यादा छात्र नहीं होंगे और छात्रों को हफ्ते में दो या तीन बार ही क्लासें अटेंड करनी होंगी.''
Covid 19: नासिक में 9वीं से 12वीं क्लास के लिए 4 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, जानिए डिटेल
ऑनलाइन और ऑफ लाइन क्लासों की वजह से काफी बच्चे आपने गांवो में हैं या शहर से बाहर हैं. ऐसे में देखना है कि कैसा रिस्पांस मिलता है क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर की आशंका सरकार जाता चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं