भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus India Report) के मामले 40 लाख पार हो गए हैं. आज (शुक्रवार) सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 83,341 नए मामले सामने आए. इस दौरान 1,096 मरीजों की मौत हो गई. कुछ देर पहले के डेटा के मुताबिक, देश में संक्रमितों की कुल संख्या 40,06,162 हो गई है. इस फेहरिस्त में अब भारत ब्राजील से कुछ ही दूर रह गया है. ब्राजील में अब तक COVID-19 के 40,41,638 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन वहां कोरोना से मौतों का आंकड़ा भारत के मुकाबले करीब दोगुना है. ब्राजील में इस वायरस से 1,24,614 मरीजों की मौत हो चुकी है.
कोरोना मामलों में अमेरिका पहले नंबर पर है. वहां अब तक 61,49,516 मामले सामने आ चुके हैं और 1,86,785 लोगों की मौत हो चुकी है. US में COVID-19 के 36,95,774 एक्टिव केस हैं. कोरोना मामलों की फेहरिस्त में चौथे स्थान पर रूस है. वहां अब तक 10,06,923 मामले सामने आ चुके हैं. 1,64,661 एक्टिव केस हैं और 17,479 लोगों की मौत हुई है.
VIDEO: जब एम्बुलेंस नहीं पहुंची, 10 KM साइकिल चलाकर खुद ही अस्पताल पहुंचा COVID-19 मरीज़
बताते चलें कि भारत में कोरोनावायरस से अब तक 68,472 लोगों की मौत हो चुकी है. महामारी से रिकवर हुए लोगों की संख्या भी 30 लाख पार हो गई है. रिकवरी रेट 77.14 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में 66,659 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 30,37,151 है. वहीं, कुल मामलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 21.11 फीसदी यानी 8,31,124 है. फिलहाल कोरोना का डेथ रेट 1.73 प्रतिशत चल रहा है.
VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं