विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40,715 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,16,86,796 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी लगातार 13वें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई और वह 3,45,377 हो गई है, जो कुल मामलों का 2.96 प्रतिशत है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 199 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,60,166 हो गई। कोविड-19 से मृत्यु दर देश में 1.37 प्रतिशत है.आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,11,81,253 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर और अधिक गिरावट के साथ 95.67 प्रतिशत हो गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 22 मार्च तक 23,54,13,233 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 9,67,459 नमूनों की जांच सोमवार को की गई थी. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

पुदुच्चेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 87 नए मामले, कुल मामले बढ़कर हुए 40,520
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुदुच्चेरी में मंगलवार पूर्वाह्न 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 87 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 40,520 हो गए.
देश में वायरस के मामले दोगुना होने की अवधि 504.4 दिन से घटकर 202.3 दिन हुई

भारत में कोविड-19 के मामले दोगुना होने की अवधि एक मार्च को 504.4 दिन थी, जो 23 मार्च को घट कर 202.3 दिन हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि छह राज्यों में रोजाना सामने आने वाले वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नए मामलों में से 80.90 प्रतिशत मामले इन्हीं छह राज्यों से हैं. इस बीच, 22 मार्च को एक दिन में सर्वाधिक 32.53 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए, जिसके साथ ही देश में अभी तक 4.8 करोड़ से अधिक लोगों को टीके लग चुके हैं. 
कांग्रेस सांसद रेवंत रेड्डी कोरोना वायरस से संक्रमित

कांग्रेस के लोकसभा सदस्य रेवंत रेड्डी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. रेड्डी ने कहा, ''जांच में मेरे कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और मैंने चिकित्सकों की सलाह पर खुद को पृथक-वास में कर लिया है। पिछले कुछ दिनों के दौरान जो लोग मेरे संपर्क में आए, वे कृपया जरूरी सावधानी बरतें.''
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 412 नए मामले

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 412 नए मामले सामने आने के बाद इस महामारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3.03 लाख हो गई. राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. 

अरुणाचल प्रदेश में बीते चार दिन में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला नहीं

अरुणाचल प्रदेश में पिछले चार दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. एल जाम्पा ने मंगलवार को बताया कि राज्य में अब तक संक्रमण के 16,842 मामले सामने आ चुके हैं.  अभी दो लोगों का राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. 

कोविड-19 : इंदौर में कई स्थानों पर बजा "संकल्प" का सायरन, अपनी जगह पर थम गए लोग

कोविड-19 को लेकर आम जन में जागरूकता फैलाने के लिए राज्य सरकार के अनूठे अभियान के तहत यहां मंगलवार को कई स्थानों पर सायरन बजाया गया। इस मुहिम से जुड़े लोगों ने सायरन बजने के दौरान दो मिनट के लिए अपने स्थान पर थमकर महामारी से बचाव की हिदायतों के पालन का संकल्प लिया. 

ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण पर ध्यान दे केंद्र, राज्यों को अधिक टीके उपलब्ध करवाए: गहलोत

राजस्थान व देश के अन्य राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या में एक बार फिर तेजी से हो रही बढ़ोतरी पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार को ज्यादा से ज्यादा लोगों के कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

अब तक 11,181,253 हुए कोरोना संक्रमण से मुक्त

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 29,785 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं, अब तक कुल 11,181,253 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 के संक्रमण से ठीक होने की दर 95.67 फीसदी है. 
24 घंटों में कोरोना से 199 मरीजों की मौत

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 199 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 1,60,166 हो गई है. वहीं मृत्य दर 2 फीसदी के नीचे बनी हुई है, यह 1.37 फीसदी दर्ज की गई. 
24 घंटों में 40 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 40 हजार 715 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 11,686,796 हो गई है. चिंता की बात ये है कि एक्टिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो गया है, जहां पिछले महीने यह 2 लाख के नीचे आ गई थी. अब बढ़कर 3 लाख 45 हजार 477 हो गई है. 
महाराष्ट्र: परभनी में एक हफ्ते के लिए लगाया गया नाइट कर्फ्यू 

महाराष्ट्र के परभनी जिले में एक हफ्ते के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया. 24 मार्च से लेकर 31 मार्च तक, शाम 7 बजे से लेकर रात 12 बजे तक यह कर्फ्यू लागू रहेगा. 

पाकिस्तान में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के चलते सरकार ने पाबंदियां बढ़ायीं

पाकिस्तान ने उन गतिविधियों पर पाबंदियां बढ़ाने का फैसला किया, जिनसे देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राष्ट्रीय कमान एवं नियंत्रण केंद्र (NCOC) की बैठक में यह निर्णय लिया गया गया. यह इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए स्थापित मुख्य राष्ट्रीय निकाय है. एनसीओसी के प्रमुख नियोजन मंत्री असद उमर ने कहा कि पाबंदियां सख्त करने का निर्णय नये मामलों में वृद्धि के आलोक में लिया गया है, क्योंकि प्रयास करने के बाद भी मामले घट नहीं रहे थे. 
उत्तर प्रदेश: पंचायत चुनाव में पांच से अधिक के समूह में प्रचार नहीं कर सकेंगे उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी करते हुए सभी जिलाधिकारियों/ जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजा है. पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को पांच से अधिक लोगों के समूह में प्रचार करने की छूट नहीं मिलेगी. 
छत्तीसगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को किया गया बंद

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का फैसला किया है. राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तथा मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया गया है. 
उद्धव सरकार ने लॉकडाउन के लिए तय किया पैमाना, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - अब कुछ दिन होंगे अहम

महाराष्ट्र में अगर कोरोनावायरस के नए मामले इसी रफ्तार से बढ़ते रहे, तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य में दोबारा लॉकडाउन लगाने के पक्ष में हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र को दूसरे लॉकडाउन से बचना है तो लोगों को कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का पालन करना ही चाहिए.
कोरोना के मामले बढ़ने पर उत्तर प्रदेश में 8वीं तक के स्कूल बंद

कोरोनावायरस केस बढ़ने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 24 से 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है. इसके अलावा उन शैक्षणिक संस्थानों को भी इस दौरान बंद रखा जाएगा, जहां परीक्षा नहीं हो रही है. यह फैसला सोमवार देर रात प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए बुलाई गई बैठक के बाद लिया गया.
अब तक 4.5 करोड़ लोगों को कोरोना की खुराक

भारत में अब तक साढ़े चार करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि सोमवार सुबह सात बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 7,33,597 सत्रों में टीके की 4,50,65,998 खुराक दी जा चुकी है. इनमें से 77,86,205 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक और 48,81,954 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. इसके अलावा अग्रिम मोर्चे पर तैनात 80,95,711 कर्मियों को पहली और 26,09,742 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com