विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का कहर स्थिर है. रोजाना 30 से 40 हजार के बीच नए केस सामने आ रहे हैं. इस दौरान, कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी घटा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 35,342 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 483 मरीजों की वायरस की वजह से जान गई है. 

अब तक देश में 3,04,68,079 लोग कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं. पिछले 24 ंघंटे के दौरान 38,740 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामले के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजोें की संख्या अधिक रही. भारत में एक्टिव केस 4,05,513 रह गए हैं, जो कुल मामलों का  1.30 फीसद है. 

फिलहाल, रिकवरी रेट 97.36 प्रतिशत पर है. संक्रमण दर की बात की जाए तो साप्ताहिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 2.14 प्रतिशत है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.12 फीसदी पर है. लगातार 32वें दिन दैनिक संक्रमण दर 3 प्रतिशत के नीचे है. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
 

तमिलनाडु में संक्रमण के 1,830 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तमिलनाडु में 1,830 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,44,870 हो गई.
कोविड टीके की 42.75 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में कोविड-19 टीके की अब तक 42.75 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. शाम सात बजे की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को टीके की लगभग 38,87,028 खुराक दी गई है.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 11 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए. पिछले एक साल में एक दिन में दर्ज की गयी महामारी से पीडितों की यह न्यूनतम संख्या है.
राजस्थान में संक्रमण के 33 नये मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 33 नये मामले सामने आए. नये मामलों में जयपुर में 15, उदयपुर में 6, बांसवाडा में 5 मामले शामिल हैं.

मुंबई में कोरोना के 374 नए मामले दर्ज, पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की मौत
कर्नाटक में कोरोना के 1,705 नए मामले दर्ज
गोवा में कोविड-19 के 73 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गोवा में शुक्रवार को कोविड-19 के 73 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,70,272 हो गई. वहीं तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,126 हो गई.

केरल में कोविड-19 के 17,518 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 17,518 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,35,533 हो गई. वहीं जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 13 प्रतिशत के पार हो गई.
आंध्र प्रदेश में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी. मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में स्कूलों को पुन: खोलने का निर्णय लिया गया. कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कारण स्कूलों को खोलने में देरी हुई है.
ओडिशा में कोविड-19 के 1,917 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 1,917 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,63,851 हो गई. वहीं 69 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,377 हो गई.
कोरोना वायरस अपडेट्स: कोविड-19 का प्रकोप घटने से फिर शुरू हुई ‘प्लेटफॉर्म टिकटों’ की बिक्री
कोविड-19 का प्रकोप घटने के मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल के सभी स्टेशनों पर करीब चार महीने बाद 'प्लेटफॉर्म टिकटों' की बिक्री फिर शुरू कर दी है. यह मंडल मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में फैला है. रतलाम मंडल के एक जनसम्पर्क अधिकारी ने शुक्रवार को बताया मार्च में कोविड-19 के भारी प्रकोप के कारण मंडल के रेलवे स्टेशनों पर 'प्लेटफॉर्म टिकटों' की बिक्री रोक दी गई थी, जिसे वैश्विक महामारी के मामले कम होने पर फिर शुरू कर दिया गया है. 

उन्होंने बताया कि इंदौर, उज्जैन, रतलाम, चित्तौड़गढ़, दाहोद, देवास, नागदा, नीमच और मंदसौर के रेलवे स्टेशनों पर प्रत्येक 'प्लेटफॉर्म टिकट' की दर 30 रुपये तय की गई है, जबकि मंडल के अन्य स्टेशनों पर एक टिकट 10 रुपये की है. (भाषा)
COVID-19 India : अरुणाचल में 9 जिलों में बढ़ा कर्फ्यू
अरुणाचल प्रदेश की सरकार ने नौ जिलों में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है. इन जिलों में संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से अधिक है. नौ जिलों में अब 25 जुलाई से अपराह्न तीन बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. (भाषा) 

Coronavirus Updates: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 486 नये मामले, चार मरीजों की मौत
अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 486 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,708 हो गयी जबकि चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 208 पर पहुंच गयी. 

राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 468 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे प्रदेश में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 40,102 हो गयी. राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 89.70 प्रतिशत हो गयी है. अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,398 हो गयी है. (भाषा) 

Coronavirus Live Updates: टीकाकरण पर राजनीति न हो- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत सरकार केविड-19 के खिलाफ 18 वर्ष से अधिक आयु के शत प्रतिशत लोगों के शीघ्र टीकाकरण को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है तथा इस विषय पर विपक्ष को राजनीति करने की बजाय एकसाथ मिलकर टीकाकरण अभियान को प्रोत्साहित करना चाहिए एवं भ्रम फैलाने वालों को जवाब देना चाहिए. 

लोकसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने यह बात कही. (भाषा)
कोविड-19 अपडेट: पुडुचेरी में कोविड-19 के 98 नए मामले, तीन की मौत
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 98 नए मामले आए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,20,101 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. केंद्र शासित प्रदेश में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 100 से कम मामले आए. बीते 24 घंटों में तीन और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 1,786 पर पहुंच गयी है. 

कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 918 है जिनमें से 152 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 766 घर पर पृथक वास कर रहे हैं. बीते 24 घंटों में 132 मरीज स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,17,397 हो गयी है. (भाषा) 
कोरोना वायरस अपडेट्स: महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें
देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,19,470 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,31,038, कर्नाटक के 36,293, तमिलनाडु के 33,838, दिल्ली के 25,040, उत्तर प्रदेश के 22,743 और पश्चिम बंगाल के 18,040 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. (भाषा)

COVID-19 India : सिंगापुर ने नेशनल डे परेड को टाला

सिंगापुर ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण नौ अगस्त से 21 अगस्त तक होने वाली नेशनल डे परेड को टाल दिया है और देश अपने 56वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सिर्फ एक रस्मी परेड का आयोजन करेगा. सिंगापुर के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक नेशनल डे रैली को भी एक सप्ताह टाल कर 29 अगस्त के लिये निर्धारित किया गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं। कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण सिंगापुर दूसरी लहर के दौरान की स्थिति में लौट आया है. इसे देखते हुए पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं. ये पाबंदियां 18 अगस्त तक प्रभावी रहेंगी. (भाषा) 

Coronavirus Updates: देश में 4 लाख से कुछ ज्यादा एक्टिव केस
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,05,513 हो गई है.  

Coronavirus Live Updates: एक दिन में 483 लोगों की मौत
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 35,342 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,12,93,062 हो गई. वहीं, 483 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,19,470 हो गई. 

ठाणे में कोविड-19 के 396 नए मामले, 10 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 396 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कारण महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 5,41,655 हो गयी है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि ये नए मामले बुधवार को सामने आए. संक्रमण से 10 और लोगों के जान गंवाने से जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 10,934 हो गयी है. ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,28,909 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 3,083 पर पहुंच गयी है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 217 नए मामले
 छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 217 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,00,763 हो गई है. राज्य में बृहस्पतिवार को 44 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 315 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया है. राज्य में आज कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 217 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 11, दुर्ग से नौ, बालोद से दो, कबीरधाम से पांच, धमतरी से चार, बलौदाबाजार से 21, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से 15, रायगढ़ से 12, कोरबा से तीन, जांजगीर चांपा से 38, मुंगेली से एक, गौरेला पेंड्रा मरवाही से चार, सरगुजा से चार, कोरिया से नौ, सूरजपुर से चार, जशपुर से 13, बस्तर से 15, कोंडागांव से पांच, दंतेवाड़ा से सात, सुकमा से 12, कांकेर से आठ, नारायणपुर से तीन और बीजापुर से नौ मामले हैं.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 नये मामले
 न्यूज एजेंसी के मुताबिक, झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 5,122 पर ही स्थिर रही जबकि संक्रमण के 46 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,46,824 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 3,46,824 संक्रमितों में से 3,41,387 संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. इसके अलावा 315 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com