देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार 7वें दिन कोरोना के 1 लाख से ज्यादा मामले और लगातार तीसरे दिन डेढ़ लाख से ज्यादा केस आए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 1,61,736 नए COVID केस सामने आए हैं. इसके बाद देश में संक्रमण के मामलों की कुल तादाद बढ़कर 1,36,89,453 हो गई है. एक दिन में 879 मरीज़ों की मौत हुई है जबकि अब तक कुल 1,71,058 लोग वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 97,168 मरीज़ स्वस्थ हुए हैं. इसी के साथ अब कुल 1,22,53,697 मरीज़ घातक वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. रिकवरी रेट 89.51 प्रतिशत पर आ गया है. कोरोना के मामले बढ़ने के साथ देश में एक्टिव केसों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. देश में एक्टिव केस यानी इलाजरत मरीज़ों की संख्या 12,64,698 है.
इस बीच, देश को कोरोना वैक्सीन के मोर्चे पर राहत जरूर मिली है. डीसीजीआई ने रूसी कोविड रोधी वैक्सीन स्पूतनिक के आपातकालीन इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी है.
here are the Updates on Coronavirus India Cases in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को कोविड-19 के 6,000 से अधिक नये मामले सामने आए, जबकि 18 और संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. नये मामलों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटा कोविड-19 का एक मरीज भी शामिल है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,690 नए मामले सामने आए जो कि प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,60,206 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि कोविड-19 से 67 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,922 पर पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,817 नए मामले सामने आए जो कि प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही मंगलवार को कुल मामले बढ़कर 6,24,224 हो गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4157 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 20148 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
#BiharFightsCorona
- Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 13, 2021
Update of the day.
4157 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 12th April.
Taking total count of Active cases in Bihar to 20148.
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/YiB0QcHV4T
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 4,228 नए मामले सामने आए, जो पिछले छह महीने में प्रतिदिन के सबसे ज्यादा मामले हैं. राज्य में कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़कर 25,850 हो गई, जो 30 अक्टूबर के बाद से सबसे ज्यादा है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जबर्दस्त उछाल आया और कोविड-19 के 18,021 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से और 85 मरीजों की मौत हो गई. अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18,021 नये मामले सामने आये हैं जबकि संक्रमण से और 85 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक संक्रमण से 9,309 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना वायरस संक्रमण के हालात का जायजा लेने के लिए 53 सेंट्रल टीम जिलों में हैं. महाराष्ट्र में 24.66% वीकली पॉजिटिविटी दर है. आरटीपीसीआर (RTPCR) टेस्ट का प्रतिशत कम है. छत्तीसगढ़ में आरटीपीसीआर टेस्ट 28-30% ही हो रहे हैं. आईसीएमआर ने कहा है कि मोबाइल टेस्टिंग भी प्रयोग में लाया जा सकता है. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही. उन्होंने कोरोना की वैक्सीन को लेकर कहा कि राज्यों के पास 1,67,20,693 टीके उपलब्ध हैं. अप्रैल के अंत तक के लिए पाइपलाइन में 2, 01,22,960 डोज हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण में वृद्धि के साथ-साथ अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ती जा रही है. वहीं राज्य में प्रतिदिन संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. राज्य में सोमवार को एक ही दिन में संक्रमण के 5,771 मामले आये थे और 25 लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,69,564 हो गई और अब तक मरने वालों की संख्या 2,951 होग गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू में करीब एक महीने में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में करीब सात गुना की बढ़ोतरी हुई है वहीं श्रीनगर में फिलहाल सबसे ज्यादा 2833 मरीज हैं. सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को कोरोना प्रबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तीखा हमला बोला और सरकार से सवाल किया कि उसने कोविड-19 पर नियंत्रण पाने का झूठा ढिंढोरा क्यों पीटा?