विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में यानी एक दिन में देशभर में कोविड-19 के 12,428 नए मामले सामने आए, जो पिछले 238 दिन में सबसे कम दैनिक मामले हैं. नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस भी लगातार घट रहे हैं. देश में फिलहाल 1.63 लाख लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है. बीते 24 घंटे में 356 और लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,55,068 हो गई. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, फिलहाल देश में रिकवरी रेट 98.19 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. पिछले 24 घंटे में 15,951 मरीजों के कोरोना से ठीक होने की वजह से कुल स्वस्थ्य लोगों की संख्या बढ़कर 3,35,83,318 हो गई. 

देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 1,63,816 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.49 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. संख्या के आधार पर एक्टिव केस 241 दिनों में सबसे कम हैं. 

साप्ताहिक संक्रमण दर 1.24 प्रतिशत पर है. यह पिछले 32 दिनों से 2 प्रतिशत के नीचे है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.10 फीसदी है, जो पिछले 22 दिनों से दो प्रतिशत से कम है. 

कोरोना वायरस के AY 4.2 प्रकार के दो संदिग्ध मामलों के नमूने जांच को भेजे गए: मंत्री
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के AY 4.2 प्रकार के दो संदिग्ध मामलों की पहचान की गई है और नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए एक प्रयोगशाला में भेजा गया है. सुधाकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''वायरस के AY 4.2 प्रकार के दो संदिग्ध मामले हैं और मैंने अपने विभाग को इसकी पुष्टि के लिए जीनोमिक अनुक्रमण के लिए नमूने भेजने का निर्देश दिया है.''
दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, पिछले 24 घंटे में 41 नए मामले
देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41 नए केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमण से लगातार चौथे दिन एक भी मौत नहीं हुई.  दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,091 और कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी है. दिल्‍ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 323 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 98 मरीज है.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 415 नए मामले, छह और मरीजों की मौत
आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 415 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,64,287 हो गई. वहीं, कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या 14,356 पर पहुंच गई. राज्य में 20,45,276 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
पुडुचेरी में कोविड-19 के 41 नए मामले
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 41 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,27,806 हो गई.

स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में 453 मरीजों का उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में मंगलवार सुबह 10 बजे तक 42 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,25,496 हो गई. 

पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की कुल संख्या 1857 है. (भाषा)

असम में कोविड-19 स्थिति में सुधार, प्रतिबंधों में दी गई छूट
असम में कोविड-19 संबंधी स्थिति में सुधार के बाद मंगलवार को महामारी संबंधी प्रतिबंधों में छूट दी गई और अब रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा.

नए दिशानिर्देश जारी करते हुए मुख्य सचिव जिश्नु बरुआ ने कहा कि राज्य की 31 प्रतिशत आबादी का पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है जबकि 95 फीसदी लोगों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है. (भाषा)
Coronavirus Updates: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 16 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,105 हो गई.  पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 280 बनी हुई है.

राज्य निगरानी अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में 138 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 54,687 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.  यहां संक्रमण दर 1.63 फीसदी है. (भाषा)
इंदौर में कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक, 6 लोग संक्रमित मिले
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना वायरस के ''एवाय.4'' स्वरूप की दस्तक की पुष्टि हो गई है और छह लोग वायरस के इस नये प्रकार से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. 

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) बीएस सैत्या ने बताया, ''दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की जांच रिपोर्ट में इंदौर जिले के छह लोगों को कोरोना वायरस के एवाय.4 स्वरूप से संक्रमित बताया गया है. इन लोगों के नमूने अन्य संक्रमितों के नमूनों के साथ जीनोम अनुक्रमण (सीक्वेंसिंग) के लिए सितंबर में एनसीडीसी भेजे गए थे." (भाषा)

कोविड-19 अपडेट : पालघर में कोरोना से अब तक 3,282 मौतें
महाराष्ट्र के पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,37,832 हो गए और मृतक संख्या 3,282 है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. (भाषा) 

कोरोना वायरस अपडेट्स : ठाणे में कोविड-19 के 140 नए मामले, दो की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 140 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,64,803 हो गई. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले सोमवार को सामने आए.

उन्होंने बताया कि दो और व्यक्तियों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,480 हो गई है. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. (भाषा)
COVID-19 India: 24 घंटे में टीके की 64.7 लाख खुराकें दी गईं
पिछले 24 घंटे में देश में टीकाकरण - 64,75,733 डोज

कुल टीकाकरण - 102.94 करोड़ डोज

कुल टेस्ट - 60.19 करोड़

(एनडीटीवी संवाददाता)
Coronavirus Updates: देश में एक्टिव केस 1.63 लाख के ऊपर
देश में कुल एक्टिव केस - 1,63,816

साप्ताहिक संक्रमण दर - 1.24 प्रतिशत 

दैनिक संक्रमण दर - 1.10 फीसदी 

पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौतें- 356

(एनडीटीवी संवाददाता)
Coronavirus Live Updates: पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 15 हजार से ज्यादा मरीज
पिछले 24 घंटे में आए नए केस - 12,428 

रिकवरी रेट - 98.19%;  पिछले साल मार्च के बाद सर्वाधिक 

एक दिन में कोरोना से ठीक हुए मरीज - 15,951 

कुल ठीक हुए मरीज - 3,35,83,318

(एनडीटीवी संवाददाता)

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com