देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में यानी एक दिन में देशभर में कोविड-19 के 12,428 नए मामले सामने आए, जो पिछले 238 दिन में सबसे कम दैनिक मामले हैं. नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस भी लगातार घट रहे हैं. देश में फिलहाल 1.63 लाख लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है. बीते 24 घंटे में 356 और लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,55,068 हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, फिलहाल देश में रिकवरी रेट 98.19 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. पिछले 24 घंटे में 15,951 मरीजों के कोरोना से ठीक होने की वजह से कुल स्वस्थ्य लोगों की संख्या बढ़कर 3,35,83,318 हो गई.
देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 1,63,816 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.49 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. संख्या के आधार पर एक्टिव केस 241 दिनों में सबसे कम हैं.
साप्ताहिक संक्रमण दर 1.24 प्रतिशत पर है. यह पिछले 32 दिनों से 2 प्रतिशत के नीचे है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.10 फीसदी है, जो पिछले 22 दिनों से दो प्रतिशत से कम है.
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के AY 4.2 प्रकार के दो संदिग्ध मामलों की पहचान की गई है और नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए एक प्रयोगशाला में भेजा गया है. सुधाकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''वायरस के AY 4.2 प्रकार के दो संदिग्ध मामले हैं और मैंने अपने विभाग को इसकी पुष्टि के लिए जीनोमिक अनुक्रमण के लिए नमूने भेजने का निर्देश दिया है.''
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41 नए केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमण से लगातार चौथे दिन एक भी मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,091 और कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 323 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 98 मरीज है.
आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 415 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,64,287 हो गई. वहीं, कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या 14,356 पर पहुंच गई. राज्य में 20,45,276 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 41 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,27,806 हो गई.
स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में 453 मरीजों का उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में मंगलवार सुबह 10 बजे तक 42 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,25,496 हो गई.
असम में कोविड-19 संबंधी स्थिति में सुधार के बाद मंगलवार को महामारी संबंधी प्रतिबंधों में छूट दी गई और अब रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा.
नए दिशानिर्देश जारी करते हुए मुख्य सचिव जिश्नु बरुआ ने कहा कि राज्य की 31 प्रतिशत आबादी का पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है जबकि 95 फीसदी लोगों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है. (भाषा)