विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42,625 (Corona Cases Today) मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 36,668 मरीज महामारी से उबरे हैं. रिकवरी रेट 97.37 फीसदी है. जबकि एक्टिव केस (Covid Active Cases) देश में 4,10,353 हैं. देश में अब तक 3.09 करोड़ लोग कोरोना महामारी से उबर चुके हैं. भारत में अभी भी साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 2.36 फीसदी पर है, जो 5 फीसदी के चिंताजनक स्तर से काफी कम है. रोजाना पॉजिटिविटी रेट 2.31 फीसदी है. देश में कोरोना जांच की क्षमता काफी बढ़ चुकी है और अब तक देश में कुल 47.31 करोड़ टेस्ट (Covid Test) हो चुके हैं. भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 19 करोड़ 89 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 42 लाख 35 हजार से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. दुनिया में छह करोड़ 44 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और 13 करोड़ दो लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले अब घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 17 लाख से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,17,26,507 हो गई है. मंगलवार को समाप्त 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 30,549 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 38,887 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 422 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक करीब तीन करोड़ आठ लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 4.25 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 4 लाख चार हजार से अधिक है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कोविड से बचाव के लिए सौ प्रतिशत टीकाकरण होने का दावा किया गया है. भुवनेश्वर नगरपालिका के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र राज्य में संक्रमण के दैनिक मामलों और मौतों की संख्या के मामले में सबसे ऊपर है. दो अगस्त तक इस क्षेत्र में टीके की 18,77,178 खुराक दी जा चुकी हैं. नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि 10,71,676 लोगों को टीके की पहली खुराक और 8,05,502 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

देश में कोरोना के मामले फिर बढ़े, आर फैक्टर ने बढ़ाई चिंता
Corona Cases Today In India : देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर चिंता बढ़ा दी है. कई राज्यों में आर फैक्टर ( R Factor) यानी संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में 42,665 नए कोरोना केस सामने आए.
अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में प्रवेश के लिए कोविड पास जरूरी
अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क (Newyork) ने मंगलवार को सार्वजनिक स्थलों के लिए वास्तविक वैक्सीन (Covid Vaccine) पास शुरू करने की घोषणा की है. न्यूयॉर्क की यह घोषणा तब हुई है, जब चीनी शहर वुहान (Wuhan) ने अपने सभी 1.11 करोड़ निवासियों का कोविड-19 (Corona Test) परीक्षण कराने का फैसला लिया. वुहान से शुरु हुए कोरोना वायरस संक्रमण ने सालभर बाद फिर से शहर को अपनी चपेट में ले लिया है. 2019 के अंत में वुहान शहर में ही कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Cases Today) का पहला मामला सामने आया था और वहां से महामारी का प्रसार हुआ था.
अमेरिका में किरायेदारों को घर से निकाले जाने पर रोक
Corona News today : अमेरिका में कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी के शिकार किरायेदारों को निकाले जाने पर रोक तीन अक्टूबर तक लागू रहेगी. यह राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन की उन आलोचनाओं को दूर करने की कवायद का हिस्सा है कि वह महामारी के वक्त किरायेदारों को घरों से निकाले जाने की अनुमति दे रही है.
कोरोना पॉजिटिविटी रेट काबू में
Covid Cases Today : भारत में अभी भी साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.36 फीसदी पर है, जो 5 फीसदी के चिंताजनक स्तर से काफी कम है. रोजाना पॉजिटिविटी रेट 2.31 फीसदी है. देश में कोरोना जांच (Corona Test) की क्षमता काफी बढ़ चुकी है और अब तक देश में कुल 47.31 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं. 

अमेरिका Vaccine निर्माण में भारत की मदद करेगा - जो बाइडेन
CoronaVirus News : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि दुनिया को इस वक्त अरबों कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) की जरूरत है. अमेरिका करीब 50 करोड़ टीके इनमें से उपलब्ध कराएगा. व्हाइट हाउस में मंगलवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बाइडेन ने ये ऐलान किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वो कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अपना सहयोग बढ़ाएगा. 
देश में कोरोना के 42,665 नए मामले सामने आए
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42,625 मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 36,668 मरीज महामारी से उबरे हैं. रिकवरी रेट 97.37 फीसदी है. जबकि एक्टिव केस देश में 4,10,353 हैं. देश में अब तक 3.09 करोड़ लोग कोरोना महामारी से उबर चुके हैं.
झारखंड में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारी की जा रही है. इसके तहत कल रांची के सदर अस्पताल में 27 बिस्तरों वाली बाल गहन चिकित्सा इकाई और 24 बिस्तरों वाली उच्च निर्भरता इकाई का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया.
महाराष्ट्र के मुंबई में गणेश मूर्ति निर्माताओं का कहना है कि उनका कारोबार लगातार दूसरे साल कोरोना के चलते प्रतिबंधों के कारण मंदा है. एक मूर्ति निर्माता ने एएनआई से कहा कि "हालांकि इस साल स्थिति थोड़ी बेहतर है, लेकिन मांग अभी भी कोरोना से पूर्व के ​स्तर से नीचे है. लागत भी बढ़ गई है."
मुंबई का लालबागचा राजा गणेशोत्सव मंडल कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए गणेश चतुर्थी मनाएगा. मंडल सचिव सुधीर साल्वी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि 10 सितंबर को 4 फीट लंबी गणेश प्रतिमा स्थापित की जाएगी. हम भक्तों से ऑनलाइन पूजा और दर्शन में भाग लेने का आग्रह करेंगे.
सरकार ने कहा है कि कोविड-19 के प्रसार को दर्शाने वाला 'रिप्रोडक्टिव नंबर' हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और केरल समेत आठ राज्यों में एक से ज्यादा है.'रिप्रोडक्टिव नंबर' या 'आर वैल्यू' कोई रोग कितना संक्रामक है यानी एक मामले से कितने और मामले और हो सकते हैं, इसकी संख्या दर्शाता है. एक या एक से नीचे की संख्या दिखाती है कि वायरस का प्रसार धीमा है जबकि एक से ऊपर की कोई भी संख्या तेज प्रसार को दिखाती है.
केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य, जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर आयोजित समारोहों में डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मचारियों जैसे 'कोविड योद्धाओं' और महामारी से पीड़ित होकर ठीक हो चुके कुछ लोगों को आमंत्रित करें. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा है कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र करने से बचें और स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाने के लिए जहां तक संभव हो, तकनीक का भरपूर उपयोग किया जाए.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com